DESH KI AAWAJ

लावारिस मिला बालक अजमेर के बाल संप्रेक्षण किशोर गृह में , मां पिता की याद में दिन भर रोता , पत्ता लगे तो चाइल्ड लाइन आये

लावारिस मिला बालक अजमेर के बाल संप्रेक्षण किशोर गृह में , मां पिता की याद में दिन भर रोता , पत्ता लगे तो चाइल्ड लाइन आये

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । एक पुण्य का काम कर लो आपको भगवान मिल जाएगा । इस पोस्ट को इतना शेयर करो कि यह बच्चा अपने मां-बाप तक पहुंच जाय ।
लावारिस मिला था बालक, बालक का नाम राहुल है । अजमेर के बाल संप्रेषण एवं किशोर गृह मैं रहता है । बालक मानसिक दिमाग से थोड़ा कमजोर है, प्रॉपर मुंह से बोल भी नहीं पाता है ‌। बालक दिनभर घर जाने के लिए रोता रहता है । बालक राहुल अजमेर जिले के आसपास का गांव का ही है क्योंकि बालक मारवाड़ी बोलता है अटक अटक कर,,,, चाइल्डलाइन की टीम ने कई दिनों तक तलाशा कोई मिल जाए जो इसे पहचानता हो । लेकिन जब कोई फायदा नहीं हुआ तो तलाश ना बंद कर उसे बाल कल्याण समिति के आदेश से राजकीय किशोर गृह एवं संप्रेषण गृह को सौंप दिया । किशोर गृह का सारा स्टाफ राहुल के घर वालों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है । आप सभी से आग्रह है आप भी थोड़ा सा प्रयास करें तो यहां बालक अपने घर वालों तक पहुंच जाएगा।
बालक वर्तमान में बाल संप्रेषण एवं किशोर गृह अजमेर सुभाष नगर में है । जानकारी मिले तो इसके लिए
राजवीर सिंह रावत से सम्पर्क कर बात कर सकते । कांटेक्ट नंबर – 8824917911 है ।

admin
Author: admin