DESH KI AAWAJ

देरांठू कल रहेगा राममय

देरांठू कल रहेगा राममय

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अयोध्या में 22 ज़नवरी को श्री राम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को मनाने हेतू देश विदेश के राम भक्तो के साथ देश के गांव गांव, ढाणी ढाणी के राम भक्तो में होड़ लगी हुई है। इस बार दीपावली से बढ़कर दीपावली मनाने जोश जूनून राम भक्तो में बना हुआ है।
इसी कार्यक्रम को लेकर नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू में राम भक्त जोर शोर से मनाने में लगे हुए हैं। उत्साह उमंग सभी राम भक्तो में इतनी भरी हुई है कि उन्हें समय पर खाने पीने कि भी सुध नहीं है। राम के काज को कैसे बढ़ा चढ़ाकर करना है , कोई कमी नहीं रहे में वृद्ध , युवक , महिलाएं व बच्चे भी लगे हुए हैं।
इस ऐतिहासिक धार्मिक कार्यक्रम के तहत देरांठू क्षेत्र के श्री बामणिया बालाजी धाम मंदिर पर आकर्षक विद्युत व ध्वज पताकाओं के साथ सजावट की गई । मन्दिरों में अखण्ड रामायण पाठ हो रहे है। 22 को सुबह देरांठू के सदर बाजार से ध्वज पताकाओं व कलशो के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी जो ग्राम में भ्रमण कर श्री बामणिया बालाजी मंदिर पहुंचेगी । जहां भगवान की आरती के पश्चात भण्डारा होगा। वहीं सदर बाजार में भी हिन्दू वाहिनी के युवाओं द्बारा बाजार को दुल्हन की सजाया गया है। सांय को सामुहिक सुन्दरकाण्ड के पश्चात प्रसाद वितरित किया जाएगा। लम्बा बालाजी मंदिर पर भी सुन्दरकाण्ड पाठ , प्रसाद वितरित के साथ आतिशबाजी होगी। बगीची बालाजी मंदिर , नये शिव मंदिर , दगौल्या मन्दिर , बावन भैरु धाम मंदिर पर भी धार्मिक कार्यक्रमों के साथ प्रसाद वितरण होगा। वहीं बासक बाबा धाम पर भी मन्दिर को सजाने के साथ धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर सदर बाजार में 2500 दीपकों के साथ श्री राम महोत्सव मनाया जायेगा।

admin
Author: admin