DESH KI AAWAJ

श्री चन्द्र नाथ विधा मन्दिर में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के तहत हवन व हनुमान चालीसा का पाठ हुआ

श्री चन्द्र नाथ विधा मन्दिर में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के तहत हवन व हनुमान चालीसा का पाठ हुआ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के देरांठू रोड स्थित श्री चंद्रनाथ आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत महा आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि गोविंद नारायण जिंदल (माननीय जिला संघ चालक ) के द्वारा किया गया । इस अवसर पर विद्यालय में हवन तथा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के पदाधिकारी विभागों में बड़ी संख्या में भाग लिया । कार्यक्रम में दो कार सेवकों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर संघ चालक गोविंद नारायण जिंदल द्वारा भगवान राम की जीवनी बताते हुए प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कल्याण मंत्र के साथ प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

admin
Author: admin