DESH KI AAWAJ

अखिल भारतीय वैष्णव मंदिर समिति पुष्कर के द्विवार्षिक चुनाव सादर संपन्न हुए

अखिल भारतीय वैष्णव मंदिर समिति पुष्कर के द्विवार्षिक चुनाव सादर संपन्न हुए

मदनलाल अग्रावत भोजपुर दूदू अध्यक्ष व मुकेश कुमार वैष्णव जाटली सचिव मनोनीत

मुकेश वैष्णव – दिव्यांग जगत

अजमेर । अखिल भारतीय वैष्णव मंदिर समिति पुष्कर के द्विवार्षिक चुनाव चुनाव अधिकारी श्यामसुंदर अग्रावत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद ने सर्वसम्मति से सानंद संपन्न करवायें। पुष्कर मंदिर स्थित कार्यालय पर इंजीनियर रामनिवास वैष्णव की अध्यक्षता में पूर्व घोषित मंदिर समिति के चुनाव वैष्णव बंधुओ की एवं मंदिर समिति के ट्रस्टी सदस्यों की उपस्थिति में सानंद संपन्न करवायें एवं नववर्ष 2024 के अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद एवं ट्रस्ट मुंबई द्वारा भगवान श्री राम के चित्र एवं अयोध्या में नवनिर्मित राम जन्मभूमि मंदिर के फोटो का कैलेंडर का विमोचन भी अखिल भारतीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रावत के द्वारा किया गया एवं उपस्थित सदस्यों को कैलेंडर वितरित किए गए । जिसमें अध्यक्ष मदनलाल अग्रावत भोजपुर दूदू को सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष बनाया गया एवं सचिव पद पर मुकेश कुमार वैष्णव जाटली को बनाया गया । सर्वानुमति से संपन्न हुए चुनाव में कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में मदनलाल पीपावत बालापुरा एवं विष्णु प्रसाद वैष्णव अजमेर को व उपाध्यक्ष पद पर कमल रामावत पार्षद नगर पालिका पुष्कर , कैलाशचंद हरिव्यासी ब्यावर , अशोक वैष्णव गोविंदगढ़, घीसालाल योगान्नदी लदेरा को उपाध्यक्ष बनाया गया। त्रिलोक दास वैष्णव अजमेर कोषाध्यक्ष व सह कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद वैष्णव अजमेर, सह सचिव पद पर महावीर प्रसाद दिलवाड़ी को चुना गया । मंदिर भंडार प्रभारी श्याम सुंदर सुरसुरानंदी ब्यावर , प्रचार मंत्री राम अवतार वैष्णव मसूदा , ऑडिटर बाबूलाल अग्रावत सावंतसर व कैलाशचंद अग्रावत नांदला , संरक्षक के रूप में सत्यनारायण रामावत पुष्कर , इंजीनियर रामनिवास वैष्णव अजमेर , पूसा दास चीताखेड़ा , प्रेमदास शोभावत ब्यावर , गजानंद अग्रावत सिनोदिया , रामस्वरूप वैष्णव अजमेर और साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में कानदास चित्रानागा , रामूजी दांतरी , रामूजी छप्या , ओमप्रकाश भावानंदी आखरी , ज्वालाप्रसाद पालियावास , रतनलाल परसराम सावंतसर , ख्यालीराम शोभावत गुदली, सत्यनारायण मेड़ता, दिनेश कुमार हरिव्यासी पीपाड़सिटी , मंगलचंद त्यागी किशनगढ़ शहर इत्यादि को नियुक्त किया गया । इस अवसर पर विशेष रूप से अजमेर महासभा के अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव हरिद्वार , अजमेर वैष्णव सेवा समिति के संभागीय अध्यक्ष रामस्वरूप अग्रावत सराधना , संभागीय महामंत्री नाथूलाल वैष्णव जाटली , सुरेंद्र वैष्णव देराठू , बाबूलाल परसरामजी भोजियावास , रमेशचंद अग्रावत सावंतसर , त्रिलोकचंद वैष्णव मुख्य प्रबंधक रोडवेज फलोदी , ओमप्रकाश वैष्णव मुंबई , रवि अग्रावत , युवराज अग्रावत सहित मंदिर समिति के कई आजीवन ट्रस्टी मौजूद थे । सभी को नव वर्ष का कैलेंडर भी वितरित किया गया । सभा में सभी वक्ताओं ने मंदिर समिति के उत्थान एवं कुछ और नया निर्माण कराने की व्यवस्था पर जोर दिया और साथ ही वक्त मीटिंग मंदिर समिति के कुछ नए ट्रस्टी बनाए गए एवं मंदिर निर्माण हेतु कई लोगों ने राशि देने की घोषणा की एवं चुनाव अधिकारी श्याम सुंदर अग्रावत द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को एवं पदाधिकारीयों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई एवं समाज सेवा सर्वोपरि है का लक्ष्य निर्धारित कर समाज हित में कार्य करने की शपथ भी दिलाई ।

admin
Author: admin