DESH KI AAWAJ

नसीराबाद में प्रथम सम्पूर्ण सुविधायुक्त रिद्धि सिद्धि काम्प्लेक्स का हुआ उद्घाटन

नसीराबाद में प्रथम सम्पूर्ण सुविधायुक्त रिद्धि सिद्धि काम्प्लेक्स का हुआ उद्घाटन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के सायर ओली बाजार में शहर के प्रथम सम्पूर्ण सुविधायुक्त रिद्धि सिद्धि काम्प्लेक्स का गुरुवार को विधि विधान से आचार्य पंडित विष्णु दत्त दाधीच एवं गोविंद दाधीच के द्वारा उच्चारित मन्त्रोंचार के साथ उद्घाटन हुआ। इस काम्प्लेक्स में 70 दुकानों की वृहद श्रृंखला के साथ रुफटाप रेस्टोरेंट के लिए जगह , पार्किंग सुविधा व लेट बाथ की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिको के साथ शहर के व्यापारी वर्ग , प्रोपर्टी डीलर आदि मौजूद थे।
वहीं दुकान खरीदने हेतु मुकेश जिन्दल मो.7742200000, राजेन्द्र कोठारी मो.9929857650, विश्वजीत (काली )मो.9413201212 व योगेश सोनी मो.9636877777 पर सम्पर्क कर सकते है।

admin
Author: admin