राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंचे ‘भगवान राम’, अरुण गोविल को देख लोगों ने छुए पैर,
दिव्यांग जगत अजमेर (मुकेश वैष्णव)
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंचे ‘भगवान राम’, अरुण गोविल को देख लोगों ने छुए पैर, लगाए जय श्री राम के नारे एक्टर ने की पीएम मोदी की तारीफ
अजमेर । भगवान राम का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर अरुण गोविल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंच गए है। इस दौरान उनका जोरदार तरीके से स्वागत हुआ जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
रामानंद सागर के फेमस शो रामायण में भगवान राम का किरदार निभा चुके एक्टर अरुण गोविल को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला था। एक्टर अयोध्या पहुंच गए है जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस क्लिप में उन्होंने फ्लाइट के अंदर से लेकर अयोध्या के एयरपोर्ट पर हुए जोरदार स्वागत को शेयर किया है। उन्हें देख लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए। साथ ही कई लोगों ने अरुण गोविल के पैर भी छू लिए।
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता कई सेलेब्स को भेजा गया है। इसमें रामायण में राम बने अरुण गोविल से लेकर माता सीता बनीं दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण सुनील लहरी को भी न्योता भेजा गया है। वहीं इस समारोह में शामिल होने के लिए अरुण गोविल दीपिका चिखलिया भी अयोध्या पहुंच गए है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो अयोध्या जाने वाली फ्लाइट के अंदर नजर आए जहां उन्हें देख लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए।
राम मंदिर निर्माण का न्योता मिलने के बाद अरुण गोविल ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, मुझे राम मंदिर के उद्घाटन में आमंत्रित किए जाने पर खुशी हो रही है। मैं इस क्षण का गवाह बनने और भगवान राम के दर्शन करने के लिए उत्सुक हूं। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं। मुझे लगता है कि हमें इसका श्रेय मोदी जी को देना चाहिए। जिस तरह से उन्होंने काम किया, यह हो गया। इससे चारों ओर ऊर्जा पैदा हो गई। वे प्रशंसा के पात्र हैं।
अरुण गोविल को देख लोगों ने लगाए जयकारे
अरुण गोविल जब अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरे तो लोगों ने उनको घेर लिया। लोग एयरपोर्ट पर उनके साथ सेल्फी ले रहे थे और ‘जय श्री राम’ कहकर उनका अभिनंदन कर रहे थे। वहीं बाद में ‘सियावर रामचंद्र की जय’ कहकर जयकारे भी लगाए गए। कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि उन्होंने एक्टर को हमेशा टीवी पर ही देखा था और आज सामने देखा तो बहुत अच्छा लग रहा है।
लोगों ने छुए अरुण गोविल के पैर
वीडियो में कुछ लोग अरुण गोविल को फूलों की माला पहनाते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें गले में अंगवस्त्र भी पहनाया। साथ ही एक्टर के पैर भी छुए और हाथ जोड़कर उनसे आशीर्वाद भी लिया। बाद में सुरक्षाबलों की मदद से अरुण गोविल को एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया और वह कार में बैठकर सुरक्षित रुप से मंदिर परिसर के लिए रवाना हुए।
रामायण सीरियल में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल सुनाएंगे राम कथा, 24 जनवरी को आयोजन
भोपाल में रामायण सीरियल में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल राम कथा सुनाएंगे। 24 जनवरी को कार्यक्रम होगा।
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। इसे उत्सव के रूप में मनाने के लिए देश भर में तैयारी हो रही है। इसी कड़ी में भोपाल के बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में सुना श्री राम कहानी का भव्य आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में रामायण सीरियल में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल राम की कहानी सुनाएंगे। वह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अध्योध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भोपाल आएंगे। यह जानकारी आयोजन समिति के चंद्रशेखर सिंह ने दी।