नसीराबाद के फ़ार्म चौक में नालियों की सफाई के अभाव में गन्दा पानी रोड पर
नसीराबाद के फ़ार्म चौक में नालियों की सफाई के अभाव में गन्दा पानी रोड पर
आमजन व दुकानदार परेशान, छावनी परिषद नहीं दे रही ध्यान
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के फ़ार्म जी चौक में नालियों की समय पर सफाई नहीं होने से नालियां गन्दगी से अटी पड़ी है । वहीं नालियां कचरे से भर जाने पर गन्दा पानी रोड पर बह रहा है । जिससे आमजन के साथ स्थानीय दुकानदारों को भी परेशानी उठानी पड़ रही । स्थानीय समाजसेवी संजय मोहन माथूर ने बताया कि रोड से बहता पानी पूरे रोड पर बह रहा । जिससे आने जाने वालो पर गन्दे पानी के छीटे लगने के साथ दुकानों मे भी गन्दे छीटे आ रहे । वहीं नसीराबाद छावनी प्रशासन द्बारा ध्यान नहीं देने से शहर वासियों में छावनी परिषद के प्रति रोष व्याप्त है । दो दिन पूर्व शहर में अयोध्या से आये कलश यात्रा के दौरान भी सभी सनातनी धर्म प्रेमियों को रोड पर बह रहे नालियों के इस गन्दे पानी से होकर गुज़रना पड़ा था । शहर वासियों ने छावनी प्रशासन से शीघ्र गन्दगी से अटी पड़ी नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने की मांग की है ।


