पैंशनर समाज भादरा के संस्थापक अध्यक्ष स्व.प्रभाकर को पुण्यतिथि पर किया याद
पैंशनर समाज भादरा के संस्थापक अध्यक्ष स्व.प्रभाकर को पुण्यतिथि पर किया याद
-नियामत जमाला-
भादरा,6 जनवरी / स्थानीय गांधी पार्क स्थित पैंशनर भवन में शनिवार को पैंशनर समाज भादरा के संस्थापक अध्यक्ष स्व.सागर दत्त शर्मा प्रभाकर की 14 वीं पुण्यतिथि, उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पैंशनर समाज के अध्यक्ष लीलूराम तैनाण की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रामप्रताप घोडे़ला, संरक्षक ओमप्रकाश सोनी, हरिकृष्ण शर्मा,फूलाराम राजेरा, टेकचंद शर्मा, ओमप्रकाश देवर्थ, सुरेश शर्मा, शुभराम शर्मा, कृष्ण कुमार, दिलीपसिंह सिहाग व घनश्याम यादव ने स्व.सागरदत शर्मा प्रभाकर के द्वारा अपने जीवन में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं अभावग्रस्त लोगों की सेवा के क्षेत्र में सहयोग करने के बारे में बताया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया है । इस अवसर पर ओमप्रकाश सोनी ने पैंशनर समाज के संस्थापक अध्यक्ष की पुण्यतिथि पर पैंशनर भवन में पैंशनर्स के उपयोग के लिए बिजली का हीटर भेंट किया। कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष लीलूराम तैनाण ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों का आभार जताया। फोटो- पैंशनर समाज के संस्थापक अध्यक्ष को पुण्यतिथि पर याद करते पैंशनर्स


