देरांठू मे बालक लापता
मुकेश वैष्णव / दिव्यांग जगत/ अजमेर
देरांठू मे बालक लापता
अजमेर जिले के नसीराबाद के नजदीकी ग्राम देरांठू निवासी कैलाश बैरवा पुत्र पांचू बैरवा का पुत्र सत्यनारायण बैरवा 4 सितम्बर को सुबह 10 बजे घर से लापता हो गया । दो तीन घन्टे बाद भी घर पर नही आने पर परिजनो ने ग्राम मे ढुढां लेकिन बालक नही मिला । उसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने उसके रिश्तेदार व हर सभंव स्थान पर तलाश किया , लेकिन बालक का सुराग नही मिला । जिस परिजन ने लापता बालक की नसीराबाद सदर थाना मे रिर्पोट दर्ज कराई ।