DESH KI AAWAJ

वादाखिलाफी के विरोध में 1 दिन का उपवास

वादाखिलाफी के विरोध में 1 दिन का उपवास

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद उपखंड के ग्राम बनेवडा में स्कूल एवं गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर 6 दिनों तक चले बनेवड़ा संघर्ष समिति के धरने को 10 महीने बीत जाने के बाद भी स्कूल एवं गांव के कोई भी कार्य नहीं होने से ग्रामीणों एवं बनेवड़ा संघर्ष समिति में रोष व्याप्त है । जिस पर बुधवार 5 जुलाई को बनेवड़ा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने प्रशासन की वादाखिलाफी के विरोध मे बनेवड़ा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बाहर बैठे धरना दिया । जिसमे संघर्ष समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह ने पूरे दिन उपवास रख स्कूल के बाहर बैठकर धरना दिया । गत वर्ष सितंबर माह में स्कूल की बाउंड्री और बीसलपुर नल कनेक्शन , स्कूल को सीनियर सेकेंडरी करने जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर 6 दिन तक धरना दिया गया था । जिसका पांचवे दिन स्थानीय विधायक ने आकर समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण कर स्कूल की बाउंड्री का कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया था , जो कि अब तक पूरा नहीं हुआ है । साथ ही इस सम्बंध मे संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा अजमेर जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया जा चुका है । वही नसीराबाद उपखंड अधिकारी को भी दो बार ज्ञापन दिया गया था । लेकिन अभी तक केवल आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला इससे ग्रामीणों में रोष है । अब ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि आगामी 20 जुलाई तक अगर कोई कार्य नहीं हुआ तो संघर्ष समिति एवं ग्रामीण स्कूली बच्चों को लेकर एसडीएम नसीराबाद कार्यालय पर पहुंचकर धरना देंगे । जिला कलेक्टर एवं एसडीएम तक सूचना होने के बावजूद प्रशासन अभी तक सिवाय आश्वासन के अभी तक कोई भी कार्य नहीं हुआ है । जिसके चलते स्कूल की शिक्षा व्यवस्था भी बिल्कुल चरमराई हुई है । 15 दिन बाद संघर्ष समिति आगे की रणनीति बनाकर एसडीम कार्यालय या अजमेर जिला कलेक्टर के बाहर धरना देंगे । बुधवार को स्कूल के बाहर धरने मे संघर्ष समिति सदस्य सांवरलाल , जुगल किशोर , रासासिंह , सांवरलाल लोहार , गोविंद गुर्जर , नरेंद्र सिंह , शिवराज , गोवर्धन , पवन व शेर सिंह बैठे थे ।

admin
Author: admin