DESH KI AAWAJ

नसीराबाद सदर थाना परिसर मे सी एल जी की मीटिंग हुई आयोजित

नसीराबाद सदर थाना परिसर मे सी एल जी की मीटिंग हुई आयोजित

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बारिश के मौसम में तालाब–नाड़ीयो से बच्चों को दूर रखने के दिए निर्देश ——–

अजमेर । नसीराबाद सदर थाना परिसर मे शुक्रवार शाम को आयोजित सी एल जी की मीटिंग में उपस्थित पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने कानून एवं शान्ति व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ ही ग्रामीण सी एल जी सदस्यों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए और उनकी समस्याओं की सुन कर निराकरण का आश्वासन दिया ।
सी एल जी की मीटिंग नव नियुक्त पुलिस उप अधीक्षक विजय सांखला की अध्यक्षता तथा उपखण्ड अधिकारी अंशुल अमेरिया के मुख्य आतिथ्य व आर पी एस (प्रशिक्षु) आयुष वशिष्ठ तथा पुलिस निरीक्षक महावीर प्रसाद मीणा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई । मीटिंग में विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या मे शामिल हुए सी एल जी सदस्यों ने गांवों मे पानी से भरी नाड़ीयो से खतरे , चोरी की बढ़ती घटनाओं ,पुलिस द्वारा शहर मे आने वाले ग्रामीणों के वाहनों के चालान काट ने ,हाइवे सर्विस मार्ग से भारी वाहनों को हटवाने , हाईवे के आसपास बैठ कर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाई किए जाने , तालाबो की मोरियो पर किये गए अतिक्रमण हटाकर रास्ते खुलवाने,तालाबों की मरम्मत करवाने और रास्तों की मरम्मत के साथ ही सङक किनारे की झाङियों की कटाई करवाने आदि समस्याओ को रखते हुए उनके समाधान हेतु कार्यवाही की मांग की । वहीं कुछ सदस्यों ने हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास राजोसी मार्ग पर अंडर पास में पानी भर जाने से आवागमन बाधित होने की समस्या बताई । जबकि कुछ सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्र मे लगे ट्रान्स फार्मर चोरी की घटनाओं की तरफ अधिकारियों का ध्यानाकर्षित किया । बैठक मे पुलिस उप अधीक्षक विजय सांखला ने चोरी की बढती घटनाओं से निपटने की दिशा में ग्रामीण क्षेत्र मे पंचायत स्तर पर और जन सहयोग से सीसी टीवी लगाये जाने की जरूरत पर बल देते हुए मीटिंग मे मौजूद सरपंचों से शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिये । उपखंड अधिकारी अंशुल आमेरिया तथा पुलिस उप अधीक्षक विजय सांखला ने ग्रामीण सी एल जी सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओ हेतु सम्बन्धित विभागों से बातचीत कर कार्य वाही की जायेगी । आर पी एस ट्रेनी आयुष वशिष्ठ ने भी चोरियों पर लगाम लगाने हेतु उपयोगी दिशा निर्देश दिए । जबकि पुलिस निरीक्षक महावीर प्रसाद मीणा ने जामिया गांव में हुए हादसे पर अफसोस व्यक्त करते हुए सी एल जी मेम्बरों से बरसात के मौसम मे तालाब नाङी और गड्ढों के भरने पर डूबने की घटनाओं के मद्देनजर बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखने की हिदायत दी । मीटिंग में सरपंच संघ अध्यक्ष और नांदला सरपंच मान सिंह रावत, झङवासा सरपंच भंवर सिंह गौङ, दिलवाङा सरपंच घीसालाल गुर्जर,श्रीनगर कांग्रेस अध्यक्ष संपत सिंह राठौङ, हीरा सिंह रावत, ग्यान सिंह रावत , सामाजिक कार्य करता जीतेन्द्र सिंह राठौङ (बनेवङा) सहित बङी संख्या में सी एल जी सदस्य गण उपस्थित रहे । मीटिंग देर शाम तक जारी रही।

admin
Author: admin