DESH KI AAWAJ

छोटा लाम्बा मे महंगाई राहत शिविर का हुआ आयोजन,


छोटा लाम्बा मे महंगाई राहत शिविर का हुआ आयोजन,

दिव्यांग जगत / भूपेन्द्र सिंह पँवार

अरांई,निकटवर्ती ग्राम पंचायत छोटा लाम्बा मे राजस्थान सरकार के द्वारा आयोजित महंगाई राहत शिविर का आयोजन छोटा लाम्बा ग्राम पंचायत के आईटी सेंटर के पास विधालय परिसर में आयोजित किया गया इसमें विधायक सुरेश टांक ने इस शिविर मे देखा की आमजन को राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महंगाई राहत योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। और इसमें ग्राम पंचायत छोटा लाम्बा के नागरिकों ने राज्य सरकार की 10 महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर काफी भीड़ देखी गई। विधायक सुरेश टाँक के द्वारा अरांई पंचायत समिति के छोटा लाम्बा पंचायत में महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन गाँवों के संग कैम्प में गोदभराई तथा अन्नप्राशान सामुदायिक गतिविधियाँ करवाई गई,बाल विकास परियोजना अधिकारी पंकज कुमार यादव,उपखण्ड अधिकारी देवीलाल यादव,तहसीलदार हनुमान प्रसाद बैरवा व नायब तहसीलदार हिम्मत सिंह,प्रेमसुख वैष्णव, विकास अधिकारी पुरुषोत्तम पारीक अरांई,गिरदावर महावीर सिंह राठौड़, पटवारी रामकुमार,सरपंच कानाराम मेघवंशी,ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण बैरवा तथा महिला पर्यवेक्षक सीमा सहित उपस्थित रहें।तथा पंचायत की समस्त कार्यकर्ताओं के MRC कैम्पों के प्रचार प्रसार में तथा विभागीय कार्य को विधायक टांक द्वारा सराहा गया। महंगाई राहत शिविर में विधायक सुरेश टाक ने छोटालाम्बा में आयोजित शिविर में छोटालाम्बा ग्रामवासियो ने पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए हेण्डपम्प खुदवाने की मांग की जिस पर विद्यायक सुरेश टाक ने जगह चिन्हित करने के लिए कहा जिस भी गांव में विधालय मे हेण्डपम्प खुदवाया जाए। राहत शिविर में ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने पर जोर दिया। जिससे आमजन को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ मिल सके। इस महंगाई राहत शिविर में राजस्व विभाग ने बटवारे सहमति से 09 मामलो का भी निस्तारण किया गया।,विधुत विभाग द्वारा 01 कनेक्शन व विधुत बल्व विधायक टांक ने निजी खर्चे से मंगवाकर महिला को वितरित कर हाथों हाथ लाभ पहुचाया, शिविर में खाता दुरुस्तीकरण 76,नये रास्ते के अंकन 05,सीमाज्ञान 08,प्रतिलपि (नकल)150, के आवेदन प्राप्त हुए व मामलो का निस्तारण किया गया।साथ ही विधायक टांक के द्वारा छोटा लाम्बा वासीयों को हाथो हाथ 18 पट्टे लाभार्थियों को वितरित किये गये। शिविर के प्रथम दिवस पर 216 रजिस्ट्रेशन हुए। लाभार्थियों को कई वर्षों बाद राहत मिली तथा इस शिविर के पश्चात ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली तथा सभी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का महंगाई राहत शिविर का आयोजित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मोके पर अन्य ग्राम पंचायत के सरपंचगण व जन प्रतिनिधि मोजूद रहे।

admin
Author: admin