DESH KI AAWAJ

नसीराबाद में 3 दिन मे 3 व्यक्ति फांसी के फंदे मे झुले

नसीराबाद मे लगातार बढ रहे आत्महत्या केस

3 दिन मे 3 व्यक्ति फांसी के फंदे मे झुले

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद मे लगातार हो रहे आत्महत्या के मामले से आमजन दहशत मे है । दो दिन पूर्व पलसानिया रोड के मेहर की मण्डी मे एक युवक ने फांसी लगाई । वही शनिवार को गांधी चोक स्थित गोदाम मण्डी मे रवीन्द्र रेगर(35) ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली थी । वही रविवार को फिर काली माई मोहल्ला क्षेत्र मे एक युवक राजू बैरवा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । युवक केंसर रोग से पीडित था व अजमेर चिकित्सालय मे ईलाज भी कराकर आया था , जानकारी मिली है । पर शहर मे हो रही लगातार आत्महत्या केस से आमजन भी भयभीत है । आज के युवाओं मे सहनशक्ति व निराशा की भावना तत्काल घर करने से युवा तत्काल गलत कदम उठा लेते है । जिससे परीजनों को परेशानियों मे डाल रहे है ।

admin
Author: admin