वैष्णव युवा महा सभा अजमेर का स्नेह मिलन ,प्रतिभा सम्मान समारोह आहोर मे हुआ सम्पन।
मुकेश वैष्णव / दिव्यांग जगत / अजमेर
वैष्णव युवा महा सभा अजमेर का स्नेह मिलन ,प्रतिभा सम्मान समारोह आहोर मे हुआ सम्पन।
वैष्णव युवा महासभा द्वारा स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 4 सितंबर 2021 को चतुःसंप्रदाय वैष्णव समाज 48 मंडल भवन आहोर जिला जालोर में सुंदरकांड के साथ शुरू हुआ तथा 5 सितंबर 2021 को विधिवत रूपरेखा से शानदार तरीके सबके समर्पित सहयोग से सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार, इस विशाल आयोजन में विशिष्ट अतिथि थिरपालदास वैष्णव जैसलमेर, डॉ उदाराम सांचौर, डॉ विष्णुप्रसाद सांचौर, हरीश लश्करी बारवा मुम्बई,डॉ घनश्याम सांचौर,रामनिवास वैष्णव अजमेर , महंत भेरुदास वैष्णव किशनगढ़ ,विष्णु वैष्णव ठेकेदार , रामस्वरूप वैष्णव (ठेकेदार) किशनगढ़ , पीआर स्वामी राष्ट्रदूत विदेश मंत्रालय, बिरदीचंद वैष्णव केकडी , हरिओम अध्यक्ष वैष्णव समाज 48 मण्डल आहोर, कैलाशजी विरमत्यागी संरक्षक 48 भवन आहोर थे । इस कार्यक्रम मे
गुजरात, महाराष्ट्र राजस्थान के बहुत से जिलों कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर,जयपुर,जोधपुर,बाड़मेर,बालोतरा,जैसलमेर,चित्तौड़,पाली,सिरोही,जालोर,सांचौर आदि कोने-कोने से पधारे समाज बन्धुओ ने शानदार उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम मे
समस्त मंडलों के पदाधिकारीयो, शिक्षको ,प्रतिभा छात्रो,कोरोनाकाल मे सहयोगकर्ताओ, भामाशाहो ,
का अभिनन्दन व स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य भामाशाह अखिल भारतीय वैष्णब ब्राह्मण महासभा अजमेर ,
गणेशदास विरमत्यागी घडोई, उसभदास गढ़सिवाना, बाबुदास सांकड़, ईश्वरदास सुमेरपुर व डॉविष्णुदास सांचौर थे ।
इस पूरे आयोजन को पूर्ण सफलतम,शानदार,यादगार बनाने का श्रेय हमारे युवा महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष उत्तम वैष्णव (ताजपुरा)चित्तौड़ को जाता है , साथ ही युवा महासभा से जुड़े हर् अंतिम सदस्य एंव टीम इस शानदार आयोजन सफल मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर सहयोग प्रदान किया ।
युवा महासभा के इस प्रथम आयोजन में सामाजिक एकता,सामाजिक संस्कार-संस्कृति,शिक्षा,वैष्णवीय विचारधारा पर सारगर्भित सन्देश दिया गया।
आयोजन में महिला कार्यकर्ताओ का भी पूर्ण भागीदारी निभाई ।
इस विशाल आयोजन को इन यादगार पलो तक पहुचाने के लिए महीनों से प्रयासरत संगठन पदाधिकारीयो में राष्ट्रीय महासचिव प्रेमदास खेतासर जोधपुर, विक्रम कुबावत पालनपुर,जितु अग्रावत आलाशन,कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ अक्षय कोटा, राष्ट्रीय प्रवक्ता गणेश राधा वल्लभी केकडी,राष्ट्रीय मार्गदर्शक परमेश्वर टीलावत केकडी,नरपतदास अग्रावत सुमेरपुर ,अशोक निम्बाहेड़ा,यश वैष्णव कोटा , मुकेश गढ़ सिवाना व सुरेश विष्णुस्वामी तखतगढ़।
आयोजन में मंच संचालक परमेश्वर टीलावत केकडी ने बहुत शानदार तरीके से किया।
आयोजन स्थल चतुः सम्प्रदाय वैष्णव समाज 48मण्डल भवन आहोर कमेटी का बहुत ही अच्छा बढ़िया सहयोग रहा ।
ईस आयोजन के व्यवस्थापक
नरपतदास अग्रावत सुमेरपुर ,
विक्रमज कुबावत(गढ़ सिवाणा )पालनपुर ,
मुकेश कुबावत गढ़ सिवाणा ,
सुरेश विठ्ठलानन्दी तखतगढ थे ।