GOOD NEWS: दिव्यांगो को मिलेगी बढ़ी हुई पेंशन
अब बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को बढ़कर मिलेगी पेंशन
छत्तीसगढ़। केंद्र से लेकर राज्य सरकार की ओर से बुजुर्गों, विधवा और विकलांगों के लिए योजना चलाई जाती है. आज इन्हीं में से एक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है.
ये योजना छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की ओर से चलाई जाती है. इस योजना के तहत पेंशन दी जाती है और वह भी बिना कोई रकम दिए.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को सदन में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. इस बजट के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की रकम बढ़ाई गई है.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन की रकम 350 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है. इस योजना के तहत 60 वर्ष के बुजुर्ग, विकलांग, विधवा और अन्य निराश्रितों को लाभ दिया जाता है.
इसके अलावा, बी.पी.एल. कार्ड और आय प्रमाण पत्र होना चाहिए. तभी इस योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है.
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आप ग्रामीण अधिकारी, विभाग कार्यालय और योजना के वेबसाइट पर जा सकते हैं