DESH KI AAWAJ

राजगढ़ मसानिया भैरव धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज को फिर मिली जान से मारने की धमकी

राजगढ़ मसानिया भैरव धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज को फिर मिली जान से मारने की धमकी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर ।राजगढ़ भैरव धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज को फिर जान से मारने की धमकी मिली । सोमवार रात्रि 13 मार्च की रात्रि 10 बजे राजगढ़ घराना के ठाकुर प्रेम सिंह जी गौड के दामाद व उनकी पुत्री कार से अजमेर जा रहे थे। जिस जगह महाराज श्री के साथ हमला किया था उसी जगह मारवाड़ी गीत के पास ग्राम नाहरपुरा निवासी संजय रावत नाम का लड़का लट्ठ लेकर खड़ा था। जैसे ही कार जिस पर राजगढ़ दरबार लिखा हुआ था, संजय रावत के करीब गई उसने गाड़ी पर लट्ठ मारा व गाड़ी के कांच को तोड़ा और ड्राइवर को बोला कार से चंपालाल महाराज को नीचे उतार, मैं चंपालाल महाराज को जान से मारूंगा। संजय रावत नामक व्यक्ति ने कार को 15 से 20 मिनट तक रोक के रखा और कार में बैठी महिला व ड्राइवर के साथ बदतमीजी की। ऐसे आदतन अपराधी को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए
धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि इससे पूर्व दिनांक 28 फरवरी 2023 को सांयकालीन आरती के पश्चात रात्रि लगभग 7:30 से 8:00 के बीच गुरुदेव चंपालाल महाराज ग्राम राजगढ़ से अजमेर की और अपने अजमेर स्थित निवास स्थान पर जा रहे थे। राजगढ़ ग्राम के प्राचीन मारवाड़ी गेट और नाहरपुरा गांव के बीच में 5 से 6 असामाजिक तत्वों ने गुरुदेव चंपालाल जी महाराज की कार के ऊपर शराब की बोतलों, पत्थरों और पीसे हुए कांच से भरी हुई थैलियों से कार पर हमला करने की कोशिश की थी। कार पर बोतलें लगते ही गुरुदेव के ड्राइवर ने कार रोकी। इनके साथ पीछे एक कार और आ रही थी। सबने कार रोक कर हमलावरों का पीछा किया जो अंधेरे का लाभ उठाते हुए जंगल की ओर भाग गए। इस प्रकरण की नसीराबाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई । लगभग 13 दिन पश्चात दिनांक 13 मार्च को इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। इस तरह के हमले पहले भी कई बार चंपालाल महाराज के ऊपर हो चुके हैं।
राजगढ़ मसानिया भैरव धाम पर प्रदेश ही नहीं देश भर के 10 से 12 हजार श्रद्धालु हर रविवार को और विशेष पर्वों पर लाखों की संख्या में उमड़ पड़ते हैं। गुरुदेव चंपालाल महाराज पिछले कई सालों से भैरव धाम पर नशा मुक्ति अभियान का संचालन कर रहे हैं जिसमें कई लाख श्रद्धालुओं ने नशे का त्याग कर नशा मुक्ति का संकल्प लिया है। राजगढ़ मसानिया भैरव धाम पर गरीब परिवारों की कन्याओं का निशुल्क विवाह भी कराए जाते हैं। इस धाम पर अंधविश्वास से मुक्ति, जल स्वालंबन, भिक्षावृत्ति मुक्त प्रदेश जैसे सामाजिक सरोकार रखने वाले महाअभियानों का संचालन प्रति रविवार को किया जाता है। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और कन्या भ्रूण हत्या खत्म करने के लिए राजस्थान सरकार, प्रशासन, सामाजिक संस्थाओं, समाचार पत्रों के सहयोग से पिछले कई दशकों से इस धाम पर महाअभियान चलाए जाते रहे हैं जिसके कारण कई लोग जिनमें शराब के व्यापारी व अंधविश्वास के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को ठगने वाले गुरुदेव से द्वेषता व वैमनस्य रखते हैं जिसके कारण कई असामाजिक तत्व गुरुदेव चंपालाल महाराज व भैरव धाम मंदिर पर अवांछनीय हरकतें करते रहते हैं। देशभर के लाखों श्रद्धालुओं में सद्गुरु चंपालाल महाराज पर हुए इस हमले के प्रति गहरा आक्रोश भरा हुआ है। अजमेर भीलवाड़ा झुंझुनू सुजानगढ़ आदि कई स्थानों श्रद्धालुओं की ओर से राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री गृहमंत्री जिलाधीश प्रशासन आदि को ज्ञापन देकर गुरुदेव चंपालाल महाराज पर हुए हमले के हमलावरों को शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी कानूनी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार का गुरुदेव पर हमला ना हो सके और गुरुदेव चंपालाल जी महाराज की 24 घंटे सुरक्षा, साथ में उनके परिवार के सदस्यों, उनके निवास स्थान और मंदिर की भी सुरक्षा कड़ी से कड़ी करवाने के साथ में ही राजगढ़ भैरव धाम पर असामाजिक तत्वों द्वारा आए दिन श्रद्धालुओं के साथ अनुचित हरकतें रोकने के लिए राजगढ़ भैरव धाम पर स्थित पुलिस चौकी पर समुचित पुलिस जाब्ते के तैनाती के आदेश शीघ्र से शीघ्र प्रदान करने के लिए आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।

admin
Author: admin