DESH KI AAWAJ

ये हैं 20 लाख रुपये से कम में आने वाली 7 सीटर कारें, MG और Mahindra है इसमें शामिल

Mahindra Marazzo, Tata Safari, Maruti Ertiga, MG Hector प्लस और Toyota Innova क्रिस्टा आपको 20 लाख रुपये से कम कीमत में मिलेगी. इसके साथ ही इन सभी एसयूवी में आपको 7 सीट का ऑप्शन मिलेगा.

नई दिल्ली. अगर आपकी बड़ी फैमिली है और आप एक अच्छी कार खरीदना चाहते हैं तो फिर आपके लिए बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं. पिछले कुछ महीनों में तमाम ऑटो कंपनियों ने 7 सीटर सेगमेंट में एंट्री मारी है. आज हम आपके लिए 5 ऐसी 7 सीटर कारें लेकर आए हैं, जो बेहतरीन हैं और जिन्हें आप मात्र 20 लाख रूपये से भी कम की कीमत में खरीद सकते हैं. इन कारों Mahindra Marazzo, Tata Safari, Maruti Ertiga, MG Hector प्लस और Toyota Innova क्रिस्टा कारें शामिल हैं.

Toyota Innova कंपनी टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा को 18 वेरिएंट्स में पेश करती है. इसका बेस मॉडल 2.7 जीएक्स 7 एसटीआर है और टॉप वेरिएंट 2.4 जेडएक्स 7 एसटीआर एटी है. भारतीय बाजार में टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा की शुरुआती कीमत 19.72 लाख रुपए है जो 29.69 लाख रुपए तक जाती है.

Maruti Ertiga कंपनी मारुती एर्टिगा को कुल 7 वेरिएंट्स में पेश करती है, जिसका बेस मॉडल एलएक्सआई है वहीं टॉप मॉडल जेडएक्सआई एटी है. भारतीय बाजार में मारुती एर्टिगा की शुरुआती कीमत 8.83 लाख रुपए है जो 12.31 लाख रुपए तक जाती है.

MG Hector प्लस कंपनी MG Hector प्लस को कुल 14 वेरिएंट्स में पेश करती है, जिसका बेस मॉडल स्टाइल एमटी 7 एसटीआर है और टॉप वेरिएंट शार्प डीजल एमटी है. भारतीय बाजार में MG Hector प्लस की शुरुआती कीमत16.07 लाख रुपए है जो 23.52 लाख रुपए तक जाती है.

Tata Safari टाटा सफारी को कंपनी ने कुल 16 वेरिएंट्स में पेश किया है. इसका बेस मॉडल एक्सई है वहीं इसका टॉप वेरिएंट एक्सजेडए प्लस एडवेंचर एडिशन एटी है. भारतीय बाजार में टाटा सफारी की शुरुआती कीमत18.06 लाख रुपए है जो 26.34 लाख रुपए तक जाती है.

Mahindra Marazzo

कंपनी ने महिंद्रा मरैजो को कुल 6 वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसका बेस मॉडल M2 है वहीं इसका टॉप वेरिएंट M6 Plus 8Str है. भारतीय बाजार में महिंद्रा मरैजो की शुरुआती कीमत 14.57 लाख रुपए है जो 17.07 लाख रुपए तक जाती है.

LALIT Kumawat
Author: LALIT Kumawat