DESH KI AAWAJ

बर्तन में था कीटनाशक,पानी पीने से हुई माँ बेटी की मौत

सवाईमाधोपुर। खंडार उपखण्ड मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत अक्षयगढ़ में रविवार को खेत पर कार्य करते समय कीटनाशक वाले बर्तन में पानी पीने से मां-बेटी की मौत का मामला सामने आया है, जबकि मृतका की दो बेटियों का सवाईमाधोपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। गौरतलब है कि कीटनाशक वाले बर्तन में पानी पीने से मां व तीन बेटियों की तबियत बिगड़ गई थी। इस दौरान मां-बेटी ने बहरावण्डा कलां से सवाईमाधोपुर रैफर करने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि दो जनों को सवाईमाधोपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

ग्राम पंचयत सरपंच लक्ष्मीदेवी ने बताया कि मृतका रामसिया (40) पत्नी शंकर जाट व उसकी बेटी खुशी (16) निवासी अक्षयगढ़ है। मृतका रामसिया खेत पर मिर्च की पौध को कीटों से बचाने के लिए अपनी तीन पुत्री खुशी, भुट्टो (चाइना) व इल्लो (शिवानी) के साथ खेत पर कीटनाशक का छिड़काव कर रही थी। इस दौरान कीटनाशक घुले हुए जग में पानी पीने से चारों की अचानक से तबियत खराब हो गई। छोटी पुत्री ने पड़ौसी वाले खेत में जाकर पूरी घटना बताई।

इसके बाद ग्रामीणों की मदद से चारों को बरावण्डा कलां पीएचसी में भर्ती कराया लेकिन चारों की गंभीर हालत होने से बराहवण्डा से सवाईमाधोपुर के लिए रैफर कर दिया। इस दौरान मां-बेटी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दो बेटियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

भूलवश में पिया कीटनाशक पात्र में पानी मृतका व उनकी बेटियां सुबह 10 बजे अपने खेत पर कृषि कर रही थी। इस दौरान मिर्च की पौध को कीटों से बचाने के लिए कीटनाशक का छिड़काव करने की तैयारी कर रही थी। ऐसे में एक जगह में महिला ने कीटनाशक ने घोल लिया। इसके बाद मिर्च की पौध में कीटनाशक का छिड़काव कर दिया।

वहीं कीटनाशक वाले बर्तन को नजदीक ही रख दिया। इस दौरान कृषि कार्य में जुट गई। थोड़ी देर में प्यास लगने पर मृतका की अपनी छोटी को पानी लाने भेजा। लेकिन बेटी ने भूलवश कीटनाशक वाले बर्तन में ही मां को पानी लाकर सौंप दिया। मां के बाद उसी पात्र में तीनों बेटियों ने भी पानी पिया। जिससे तीनों की अचानक से तबियत बिगड़ गई।

admin
Author: admin