DESH KI AAWAJ

राष्ट्रपति द्वारा सर्वोच्च सम्मान प्राप्त कमांडेंट का ग्रामीणों ने किया सम्मान

राष्ट्रपति द्वारा सर्वोच्च सम्मान प्राप्त कमांडेंट का ग्रामीणों ने किया सम्मान

पंडित पवन भारद्वाज दिव्यांग जगत

बहरोड राठ क्षेत्र का लाल सहा. कमांडेंट सत्येंद्र सिंह यादव का अदम्य साहस एवं वीरता के लिए. राष्ट्रपति द्वारा देश का सर्वोच्च तीसरा सम्मान शौर्य चक्र मिलने पर समस्त ग्रामवासी कारोड़ा द्वारा स्मृति चिन्ह एवं फूल माला एवं साफा बांधकर कारोड़ा बस स्टैंड पर भव्य स्वागत किया गया सहायक कमांडेंट सत्येंद्र सिंह यादव ने सभी ग्राम वासियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया और सभी नव युवकों को मां भारती की सेवा के लिए संदेश दिया !हरि सिंह मास्टर, गणपतराम पंच, मिश्रीलाल गौशाला अध्यक्ष दहमी, जगदीश शर्मा मेल नर्स, चिरंजीलाल, अभय सिंह मास्टर, भूपसिंह यादव, दिनेश मिस्त्री, बबली यादव, प्रेमचंद यादव, राजाराम यादव, हरि सिंह मास्टर, सूबेदार महावीर, डॉक्टर सचिन यादव सपना अस्पताल बहरोड, प्रवीण यादव बहरोड़, सुरेंद्र चौधरी सिंघाना, ऋषि राज यादव बहरोड ,लाल सिंह पीटीआई भीखावास ,उमेश, धर्मेंद्र भीखावास एवं समस्त ग्रामवासी कारोड़ा मौजूद रहे

admin
Author: admin