DESH KI AAWAJ

अटल भूजल योजनान्तर्गत भटियाणी पंचायत का किया निरीक्षण

अटल भूजल योजनान्तर्गत भटियाणी पंचायत का किया निरीक्षण

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम पंचायत भटियाणी मे अटल भूजल योजनार्गत थर्ड पार्टी वैरिवेशन किया गया । जिसमे अटल भूजल योजनार्गत योजना के लाभार्थियों एवं कनर्वेजेस कार्यों का क्यू सी आई टीम द्बारा भौतिक सत्यापन किया गया । भौतिक सत्यापन के दौरान क्यू सी आई टीम से लक्ष्मण सैनी एवं भूजल विभाग से आई ई सी विशेषज्ञ धनराज सुमन एंव कृषि विशेषज्ञ प्रदीप चौधरी , सरपंच कोशल्या देवी तैला , ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल प्रजापत , ग्राम पंचायत सहायक पुखराज टांक सहित लाभार्थी एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।

admin
Author: admin