वैष्णव मार्तण्ड पत्रिका के 75 वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय हीरक जयंती व अमृत महोत्सव हुआ आयोजित
वैष्णव मार्तण्ड पत्रिका के 75 वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय हीरक जयंती व अमृत महोत्सव हुआ आयोजित
भारतवर्ष के कोने कोने से पहुचे वैष्णव बन्धु
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर द्वारा मासिक प्रकाशित वैष्णव ब्राह्मण मार्तण्ड पत्रिका की हीरक जयंती एवं अमृत महोत्सव हरिद्वार में भव्यता के साथ धूमधाम से आयोजित किया गया । 3 फरवरी से 5 फरवरी तक 3 दिवसीय इस कार्यक्रम मे भारतवर्ष के कोने कोने से वैष्णव बन्धु हरिद्वार पहुंचे । भारत सेवाश्रम हरिद्वार में आयोजित समारोह में पीठाधीश्वर श्री रामसेवक दास जी महाराज ग्वालियर व नरहरियानंद पीठाधीश्वर श्री बालकदास जी महाराज पाताल पुरी एवं उपद्वाराचर्य श्री लक्ष्मण दास जी महाराज सेवंतरी, के सानिध्य व उत्तराखण्ड के पूर्व मंत्री हरिद्वार विधायक मदन कौशिक सहित अतिथियों के आतिथ्य में आयोजित हुआ । कार्यक्रम में पीठाधीश्वर स्वामीयो सहित अतिथियों ने समाज में संगठन व बच्चों को संस्कारीत बनाने एवं उच्च शिक्षा दिलाने की बात कही तथा बच्चों को शिक्षा के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी देने का आह्वान किया व पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहने को कहा । कार्यक्रम में अतिथियों का अजमेर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव हरिद्वार, कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु प्रसाद वैष्णव, महासचिव बिरदीचंद वैष्णव, कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र वैष्णव, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव, महासभा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बालमुकुंद वैष्णव, उमाशंकर वैष्णव सहित पदाधिकारियों ने स्वागत अभिनंदन किया । वैष्णव मार्तण्ड पत्रिका के सम्पादक सत्यनारायण वैष्णव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए पत्रिका के प्रकाशन के 75 वर्षों की विस्तृत जानकारी दी । हीरक जयंती व अमृत महोत्सव में प्रथम दिन महासभा, युवा महासभा व शिक्षा निधि की आमसभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम । दुसरे दिन हीरक जयंती व अमृत महोत्सव, प्रतिभा सम्मान, रात्रि में कवि सम्मेलन तथा अंतिम दिन गंगा स्नान, गंगा आरती, दीपदान व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया । अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर हरिद्वार ने बताया कि हीरक जयंती व अमृत महोत्सव में अलग अलग क्षेत्र से पीठाधीश्वर, संत महात्मा सहित वैष्णव समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सहित हजारों लोगों ने भाग लिया । कार्यक्रम में महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू वैष्णव, वीणा अग्रावत, राधाकृष्ण कीलावत इंदौर, बीके बैरागी भीलवाड़ा,अखिलेश वैष्णव भीलवाड़ा युवा जिलाध्यक्ष, भैरुदास अग्रावत, एनडी निमावत, लोकेश वैष्णव दिल्ली, महावीर वैष्णव, कैलाश वैष्णव, आनंदी लाल, गोपाल दास वैष्णव कादेडा, भामाशाह कौशल्या देवी वैष्णव, अमरचंद सरेरी, सीताराम वैष्णव, गोपाल वैष्णव केकडी, एडवोकेट गोपाल वैष्णव गुलाबपुरा, जितेंद्र वैष्णव उदयपुर, प्रेमचंद वैष्णव खेतासर,कृष्ण गोपाल वैष्णव, महंत मिठुदास वैष्णव, ओमप्रकाश वैष्णव हुरडा, राधेश्याम वैष्णव आसींद ,ईश्वर दास रायला, पत्रकार रामकिशन वैष्णव बिजयनगर, गोपाल वैष्णव रायला, रामजी वैष्णव जयपुर, अक्षय वैष्णव बारनी सहित पत्रकारों, सम्पादकों, गणमान्यजनों, भामाशाहो का सम्मान किया गया । कार्यक्रम मे देश भर आये सभी समाज बन्धुओं का महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर हरिद्वार ने सभी का आभार व्यक्त किया ।