अलवर की प्रथम महिला सांसद रही युवरानी महिंद्रा कुमारी की मनाई जयंती डॉ जी एस नरूका
अलवर की प्रथम महिला सांसद रही युवरानी महिंद्रा कुमारी की मनाई जयंती डॉ जी एस नरूका
पंडित पवन भारद्वाज दिव्यांग जगत
अलवर राजमाता स्वर्गीय युवरानी महिंद्रा कुमारी पूर्व सांसद अलवर की जयंती पर महल चौक सागर के पास में उनकी समाधि स्थल पर जाकर भावभीनी श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित की वह सादर कोटि कोटि नमन किया।
इस कार्यक्रम में डॉ जी एस नरूका प्रभारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ,जगत जिला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी अलवर, पार्षद नगर पालिका गोविंदगढ़ अलवर व मुंडावर के पूर्व प्रधान रोहिताश चौधरी एवं एडवोकेट दुलीचंद मीणा जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस सेवा दल अलवर साथ में जितेंद्र सिंह नरूका विजेंद्र सिंह नरूका भी मौजूद रहे मौजूद रहे।