भटियाणी , मोतीपुरा ,रसूलपुरा व धोलादान्ता (देरांठू ) मे वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ आयोजित
भटियाणी , मोतीपुरा ,रसूलपुरा व धोलादान्ता (देरांठू ) मे वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ आयोजित
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम भटियानी, मोतीपुरा, रसूलपुरा व धोलादान्ता(देराठु) के सीनियर सेकेंडरी, सेकेंडरी और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मंगलवार को मनाया गया।
उक्त सभी गावों में कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री नगर प्रधान कमलेश गुर्जर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ तथा धोलादान्ता मंगरी में कांग्रेस के युवा नेता हरेंद्र गुर्जर ने अध्यक्षता की। भटियानी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच कौशल्या तेला, उपसरपंच मिठूलाल, कन्हैयालाल राव, शिवराज गियाड़, रोडू गुर्जर मोतीपुरा व रसूलपुरा में सरपंच भँवर सिंह गौड, पूर्व सरपंच देवकरण गुर्जर, रामदेव यादव व कालूराम जाट थे। उक्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य व कार्यवाहक प्रधानाचार्य तथा प्रधानाध्यापक कौशल्या यादव, आजाद सिंह, सुनीता देवी व चंद्रकांता ने बताया की समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की फोटो पर पुष्प माला व दीप प्रज्वलित के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर सभी गांवों मे आयोजित वार्षिक उत्सवों पर सम्बंधित सभी भामाशाहों और शैक्षिक, गैर शैक्षिक व खेलकूद में प्रतिभावन छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सभी विद्यालयों में प्रधान कमलेश गुर्जर ने बच्चों को घर पर ज्यादा पढ़ाई करके ज्यादा से ज्यादा अंको से उतीर्ण होने के लिए प्रेरित किया । इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के अभिभावकों को भी बच्चों का स्वास्थ्य, शिक्षा व नियमित पढ़ाई के लिए बताया और सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने लिए भी प्रेरित किया।
इस अवसर पर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक देश भक्ति, नृत्य, एकल नृत्य व रंगारंग प्रस्तुति देकर आए हुए अतिथियों व उपस्थित ग्रामीणों का मन मोह लिया।
भटियानी में मंच संचालन रणजीत राव व पुखराज टांक, मोतीपुरा में उर्मिला शर्मा व रसूलपुरा में व्यख्याता हेमराज मेघवंशी व प्रियंका यादव ने किया।