DESH KI AAWAJ

सड़क मार्ग का शुभारंभ, ग्रामीणों मे खुशी की लहर

सड़क मार्ग का शुभारंभ, ग्रामीणों मे खुशी की लहर

पंडित पवन भारद्वाज दिव्यांग जगत मुंडावर

सोडवास निकटवर्ती आलनपुर गांव के हरसौरा मार्ग से रामावतार डीलर की ढाणी तक ग्राम पंचायत सरपंच माजरा अहीर राजेंद्र यादव ने सड़क मार्ग का शुभारंभ रविवार सुबह 11,15 बजे विधि विधान से पूजा अर्चना कर लड्डू बाटे । सड़क मार्ग से ग्रामीणों मे खुशी की लहर । इस कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह, नंदलाल ,नरेश, सरला राम, भजन लाल, सुनिल मैनेजर, भूराराम, मुकेश गुजर देव सेना महामंत्री मौजूद रहे ।

admin
Author: admin