केकड़ी विधायक ने ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष कार्यालय सहित ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
केकड़ी विधायक ने ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष कार्यालय सहित ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । ग्राम सेवा सहकारी समिति जोताया मे अध्यक्ष कक्ष तथा ग्राम पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों का केकड़ी विधायक रघु शर्मा ने रविवार को लोकार्पण किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए डॉ रघु शर्मा ने कहा कि विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आएगी। केकड़ी क्षेत्र के ग्रामीण इलाका के सभी गांव मेरे अपने गांव है । उन्होंने कहा कि आस-पास के गांव में सड़क व पानी की सभी समस्याओं को जल्द ही निपटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जोताया से जावला मोड तक सड़क निर्माण का कार्य चालू हो चुका है । साथ ही गोयला से मसूदा तक का स्टेट हाईवे का काम भी बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा। ग्राम विकास अधिकारी जयराम यादव ने बताया कि विधायक शर्मा ने विधायक कोष से निर्मित वार्ड 1 में खुला तिबारा, भेरू खेड़ा में शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन , पिवनिया तालाब पर सामुदायिक भवन ,श्रमिक विश्राम गृह, मजरा खेड़ी में पांच काजवे निर्माण कुल 1 करोड़ 11 लाख के कार्यों का लोकार्पण किया। इससे पूर्व ग्राम में आने पर विधायक शर्मा का जीएसएस अध्यक्ष पप्पू साहू तथा सरपंच राजभवर राठौड़ के सानिध्य में माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ सुभाष हेमानी,विकास अधिकारी सुधीर पाठक, सराना थाना प्रभारी मोतीलाल शर्मा, प्रधानाचार्य प्रकाश जांगिड़, ग्राम विकास अधिकारी जयराम यादव, जी एस एस अध्यक्ष पप्पू साहू, व्यवस्थापक रंगलाल माली,सहायक कुलदीप सिंह राठौड़, युवा नेता सागर शर्मा,राजेन्द्र भट्ट, नरेश सिंह, सरवाड़ ब्लॉक अध्यक्ष श्याम लाल बैरवा, उपप्रधान प्रतिनिधि जसराज जाट, पूर्व सरपंच चंद्रवीर सिंह राठौड़ , महेंद्र सिंह राठौड़, रज्जाक मंसुरी,गुलाब रायका सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे।
विपक्ष को याद किये बगैर दिया भाषण– रविवार को केकडी विधायक रघु शर्मा ने अपने संबोधन में बिना विपक्ष का नाम लिए अपने द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो को गिनाया। जो कि सभा समाप्ति के बाद चर्चा में रहा।


