जैन मंदिर से चांदी के 29 छत्र चोरी,6 किलो चांदी 2लाख केश ले गए
भीलवाड़ा के कोटडी कस्बे में देर रात चोरों ने जैन मंदिर को निशाना बनाया। चोर 20 मिनिट में भगवान की मूर्ति पर लगे करीब 4 लाख के 29 चांदी के छत्र ले गए। दानपात्र में रखी करीब 2 लाख की नकदी भी लेकर फरार हो गए। हैरानी की बात ये है कि मूर्ति पर सोने के जेवर भी थे, जो चोरी नहीं किए गए। माना जा रहा है कि चोरों ने सोने के जेवरात को नकली समझा। सुबह मंदिर में चातुर्मास कर रहे लोगों के आने पर वारदात का पता चला।
मंदिर में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज में सामने आए संदिग्ध बदमाशों की तलाश कर रही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन हो रही चोरी की वारदातों के चलते पुलिस की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठ रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह भक्तों की भीड़ मंदिर में लग गई।
कोटडी पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात 12:30 बजे चोरों ने कस्बे में स्थित शीतल नाथ जैन मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मंदिर कस्बे के सदर बाजार में स्थित है। चोरों ने मंदिर में अलग-अलग प्रतिमाओं पर सजाए गए 29 चांदी के छत्र चोरी कर लिए। इनका वजन करीब 6 किलो था। इनकी कीमत करीब 4 लाख बताई जा रही है। चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्र को तोड़कर उसमें से दान की राशि भी चोरी कर ली। मंदिर मंडल के अनुसार इस दानपात्र में करीब दो लाख दान की राशि थी। मूर्तियों पर लगे सोने के जेवरों को चोरों ने हाथ भी नहीं लगाया। मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में चोरों का हुलिया कैद हो गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर संदिग्ध बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
चातुर्मास होने के कारण चोरों नजरों में था मंदिर
बताया जा रहा है कि जैन समाज का चातुर्मास कार्यक्रम चल रहा है। मंदिर की सभी प्रतिमाओं को आभूषणों से सजाया गया था। यही कारण है कि चोरों की नजर इस मंदिर पर थी।
वैन और बाइक पर आए चोर
पुलिस ने बताया कि इस सीसीटीवी फुटेज में नजर आया कि चोर एक वैन और एक बाइक पर सवार होकर आए थे। सीसीटीवी फुटेज में 6 चोर नजर आ रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।