डिस्कॉम एमडी निर्वाण ने ली बिजली आपूर्ति प्रबंधन को लेकर बैठक
डिस्कॉम एमडी निर्वाण ने ली बिजली आपूर्ति प्रबंधन को लेकर बैठक
औद्योगिक क्षेत्रों में 75 प्रतिशत बिजली कटौती के दिये निर्देश
कटौती शाम 5 से रात्रि 8 के मध्य रहेगी
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने मंगलवार को बिजली आपूर्ति प्रबंधन के लिए सभी अधिशासी, अधीक्षण व संभागीय मुख्य अभियन्ताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक निर्वाण ने औद्योगिक क्षेत्रों में शाम 5 से रात्रि 8 के मध्य 75 प्रतिशत बिजली कटौती करने के निर्देश दिए है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसानों को सिंचाई के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम ने शाम 5 से रात्रि 8 के मध्य औद्योगिक क्षेत्रों में 75 प्रतिशत बिजली कटौती करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि अभी रबी की फसल की सिंचाई का समय चल रहा है , इसलिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाना डिस्कॉम की प्राथमिकता है।
निर्वाण ने बताया कि बिजली आपूर्ति प्रबंधन की व्यवस्था के तहत औद्योगिक क्षेत्रों में शाम 5 से 8 की बिजली कटौती के साथ-साथ इसी समय कृषि ब्लॉक में भी सप्लाई नही करने के निर्देश दिए गए है । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दौरान फेज स्प्लिट करके भी बिजली आपूर्ति नही करे। बैठक के दौरान पंचशील स्थित मुख्यालय में मुख्य अभियंता एम.एल.मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एम.सी.बाल्दी, एम.एस. झाला, टीए टू एमडी राजीव वर्मा एवं अधिशासी अभियंता एस.के.गुप्ता उपस्थित रहे।