जिला कलेक्टर ने नसीराबाद के एस डी कार्यालय व विधालय का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने नसीराबाद के एस डी कार्यालय व विधालय का किया निरीक्षण
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । जिला कलेक्टर अंशुमान ने मगंलवार को नसीराबाद के उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यालय से जानकारी ली । साथ ही बालिका विधालय का भी निरीक्षण कर पोषाहार कक्ष आदि को भी देखा । निरीक्षण के दौरान नगरवासियों ने नगर की बन्द पडी रोड लाईटों के बारे मे अवगत करा , लाईटें शीघ्र चालू करवाने की मांग की । इसके पूर्व जिला कलेक्टर का दौरा नान्दला , देरांठू व दिलवाडा मे भी होने की सूचना मिलने पर सभी पंचायत कार्यालय , आगंनबाडी केन्द्र खुले नजर आये वही नरेगा कार्यों पर भी श्रमिक , मेट सजग नजर आए ।