DESH KI AAWAJ

रात्रि के समय होटल ढाबों एवं सडक किनारे खडे वाहनों से डीजल चोरी करने वाली अन्तर्राष्ट्रीय गैग का खुलासा

पुलिस थाना नसीराबाद सदर की बडी कामयाबी

रात्रि के समय होटल ढाबों एवं सडक किनारे खडे वाहनों से डीजल चोरी करने वाली अन्तर्राष्ट्रीय गैग का खुलासा

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर चूनाराम जाट ने बताया कि 7 दिसम्बर को नसीराबाद निवासी राजकुमार पुत्र गणपत लाल जिन्दल ने अपने सह प्राथी मोहम्मद ईमरान व शहजाद के साथ नसीराबाद सदर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उनकी ट्रांसपोर्ट नगर दिलवाडा मे आफिस है । जहां ट्रांसपोर्ट नगर मे हर तरह के मिस्त्री वर्क व ट्राली रिपेयरिंग की दुकानें है । वहां खडी उनकी दो गाडियों मे से चोर रात्रि 3 से 3.45 के बीच खडी गाडियों से 550 से 600 लीटर के करीब डीजल निकाल कर ले गए । साथ ही गाडी की केबिन मे पडे गाडी के कागजात आदि भी ले गए । जिस पर आये दिन हो रही डीजल चोरी की वारदातों पर अकुंश लगाने हेतू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा केकडी व वृत्ताधिकारी नसीराबाद श्री मति पूनम भरगड के निर्देशन मे एक टीम गठित की गई । जिसमे गठित टीम ने रात्रि गस्त के दौरान हाईवे पर प्रातः 4.30 से 5 बजे के बीच एक सफेद रंग की काले शीशो वाली सदिग्ध स्पार्कियो व एक मारुति वैन आती दिखाई दी । जिसे रुकवाने पर स्पार्कियो चालक तो गाडी लेकर मौके से फरार हो गया , वही वैन मे बैठे 6 व्यक्तियों से पुछताछ पर सन्तोषप्रद जवाब नहीं देने पर उन्हें पुलिस थाने लाकर सक्ती से पुछताछ करी । पूछताछ मे स्पार्कियो ग्राम डूपाडा मध्यप्रदेश निवासी चेतन चावरेकी की होना बताया । ततपश्चात टीम द्बारा तलाश करने पर स्पार्कियो ग्राम पचमता- बनवेडा के जगलो मे मिली । व डाईवर नदारद मिला ।फिर पुलिस द्बारा पूछताछ करने पर सभी 6 व्यक्तियों ने ट्रासपोर्ट नगर मे डीजल चोरी की वारदात के साथ अन्य कई जगह की गई वारदातों का खुलासा किया । पकडे गिरोह मे नन्दकिशोर पुत्र गंगाराम चमार निवासी लल्लीनगर शाजापुर ,वाजिद पुत्र सलीम खा , जाकिर मोहम्मद पुत्र रफीक इस्लामपुर , लखन सिह पुत्र रणजीत राजपूत शाजापुर , शकील पुत्र वासे खा लालघाटी शाजापुर व रुस्तम पुत्र कमरुद्दीन तेली मुसलमान नासून ( मसूदा ) है जानकारी दी । अन्तर्राष्ट्रीय डीजल चौरो को गिरफ्तार कर पर्दाफाश करने मे सदर थानाधिकारी हेमराज सिह , सजीव कुमार , बच्छराज , जतन , मुकेश , अर्जुन , सुरेश , कालूराम , हर्मेद्र , लखन , प्रवीण के सहित विशेष सहयोग हेड कांस्टेबल श्री राम व कास्टेबल रवि का रहा । वही पुलिस द्बारा गिरोह के सदस्यों से अन्य चोरी की वारदातों के बारे मे भी पूछताछ की जा रही है ।

admin
Author: admin