DESH KI AAWAJ

नहर के लिए चल रही पदयात्रा मैं युवाओं ने कहा कि हमारे बुजुर्ग चल रहे हैं हमारे भविष्य का पालन करने के लिए पानी के लिए कर रहे हैं संघर्ष युवा आए आगे

नहर के लिए चल रही पदयात्रा मैं युवाओं ने कहा कि हमारे बुजुर्ग चल रहे हैं हमारे भविष्य का पालन करने के लिए पानी के लिए कर रहे हैं संघर्ष युवा आए आगे

पंडित पवन भारद्वाज दिव्यांग जगत

मुंडावर (24नवंबर) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में पूर्व प्रधान रोहिताश चौधरी के नेतृत्व में मुंडावर में नहर लाने के लिए चल रही पदयात्रा आज़ गुरुवार को गांव जालपिवास, तेहडकी, ढेलावास, गोपीपुरा पहुंची। पद यात्रा जालपिवास, ढेलावस पहुंचने पर सैकड़ों ग्रामवासियों ने एकत्रित होकर परंपरागत तरीके से साफा माला से स्वागत किया और पानी लाने की मुहिम के साथ चलने का आश्वासन दिया । गांव तेहड़की और गोपीपुरा में ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस देशराज यादव के नेतृत्व में पद यात्रा की गांव की सीमा पर पहुंच कर सभी यात्रियों का माला पहनाकर अगवानी कर चौपाल पर लाकर साफा माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया और इस यात्रा को मुंडावर विधान सभा के लिए युग परिवर्तन की यात्रा बताकर साथ चल ने का वादा किया।किसानों ने नहर के लिए चल रही पदयात्रा की सफलता की कामना कर मनोबल बढ़ाया और रोहितास चोधरी को मुंडावर की उम्मीद बताया इस दौरान पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व प्रधान रोहिताश चौधरी, अजीत यादव,अखिलेश कौशिक, रामावतार चौधरी, बाबूलाल हुड्डा, सुरेश कुमार यादव ने ग्रामीणों को नहर लाने के लिए समर्थन की अपील की। साथ में वक्ताओं ने प्रोजेक्ट में पीने के पानी के लिए मुंडावर ब्लॉक को जोड़ने पर भंवर जितेंद्र सिंह और मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। इस पर मौके गोकल लंबरदार, सुभराम भक्त जी,बाबूलाल,राजू खटीक, चेतराम, योगेश पासवान ,मोहित जिंदल, दिनेश शर्मा, अंकित ,रमेश सैन, ताहिर खान, बाबूलाल यादव, कमल, यादराम पंच, मोना शर्मा,राहुल , तेजपाल जिंदल आदि मौजूद रहे।

admin
Author: admin