पीसीसी सचिव एवं पूर्व विद्यायक गुर्जर ने सपत्निक लगाई खेड़ी बालाजी को धोक
मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
पीसीसी सचिव एवं पूर्व विद्यायक गुर्जर ने सपत्निक लगाई खेड़ी बालाजी को धोक, मांगी अमन चैन की दुआ और लिया आमजन की खुशहाली का आशीर्वाद
अजमेर जिले के नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर ने आज सपत्निक खेड़ी बालाजी महाराज के धोक लगाकर सबके लिए अमन चैन की मगंल कामना के साथ बालाजी महाराज से आमजन की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। आज नसीराबाद विधानसभा के पूर्व विधायक एवं पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर और पंचायत समिति श्री नगर की प्रधान कमलेश गुर्जर ने जगपुरा(ढाणी) मे स्थापित खेड़ी बालाजी की पूजा अर्चना कर आमजन के लिए अच्छी बारिश और सबकी खुशहाली के लिए दुआ मांगी । पुजारी कमल वैष्णव ( नान्दला ) ने विधिवत शास्रानुसार मंत्रोच्चार के साथ गुर्जर को सपत्नीक पूजा कराई।
इस पुनीत कार्य के मौके पर नसीराबाद के ही पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, किशनगढ़ से पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, अजमेर से पूर्व मेयर कमल बाकोलिया , पूर्व विधायक ललित भाटी, डॉ. गोपाल बाहेती, पुष्कर से पूर्व विधायक नसीम अख्तर, मसुदा से पूर्व विधायक ब्रह्मदेव कुमावत, राष्ट्रीय खो खो के उपाध्यक्ष भँवर सिंह पलाड़ा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह रलावता, नसीराबाद के पूर्व चेयरमेन राजेन्द्र ऐरन, एवं योगेश सोनी, वीर तेजाजी बासक बाबा धाम रामपुरा से गादिपति रतन लाल प्रजापत, पूर्व प्रधान मेहराज खान, एडवोकेट हरिसिंह गुर्जर, वरिष्ठ कार्यकर्ता भोलाशंकर गर्ग, कैलाश तेला, सरपंच संघ पीसांगन के अध्यक्ष मानसिंह रावत , श्री नगर सरपंच संघ अध्यक्ष दिलीप राठी, चतर सिंह राठौड़ के हरेंद्र गुर्जर और लोकेंद्र गुर्जर सहित क्षेत्र से आये कई जिला परिषद सदस्यों , पंचायत समिति सदस्यों व सरपंचों ने बालाजी के दर्शन कर गुर्जर से शिष्टाचार वश मुलाकात की । कार्यक्रम मे क्षेत्र के आये कार्यकर्ताओ ने भी बालाजी महाराज के दर्शन किऐ ।