बामणियां बालाजी तालाब की चादर से निकले पानी से भरे खेतो मे से पंचायत ने निकलवाया पानी
बामणियां बालाजी तालाब की चादर से निकले पानी से भरे खेतो मे से पंचायत ने निकलवाया पानी
जेसीबी लगा खुदाई नहर
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के भटियाणी रोड स्थित बामणियां बालाजी तालाब की रपट के चादर के पानी से भटियानी रोड व बामणियां बालाजी मंदिर के आसपास के खेतों में लबालब पानी भरा हुआ था । फसलें पानी में डूबी हुई थी। ग्रामवासी व वार्ड पंच गण भी देरांठू ग्राम पंचायत से खेतों में भरे हुए इस पानी की निकासी की मांग काफी दिनों से कर रहे थे। आखिरकार प्रशासनिक अमला हरकत में आया , फिर प्रशासन के आदेश पर देरांठू पटवारी रिचा शर्मा नें डूबी हुई फसलों व खेतों का मौका निरीक्षण किया। उधर देरांठू सरपंच विजेन्द्र सिंह राठौड, ग्राम विकास अधिकारी अजय पारीक, कनिष्ठ लिपिक अमित चांवरिया, उप सरपंच सुरेन्द्र नायक नें कास्तकारों की परेशानी को देखते हुए जेसीबी से खुदाई कराकर खेतों में भरे हुए इस पानी की निकासी का काम शुरू करा दिया । जिससे कास्तकारों के मुरझाये हुए चेहरे खिल उठे। दीपावली से पूर्व खेतों में भरे हुए इस पानी की सम्पूर्ण निकासी होनें की संभावना जताई जा रही है। ग्राम पंचायत की इस सराहनीय पहल को लेकर देरांठू सहकारी समिति के अध्यक्ष दिनेश चौधरी, वार्ड पंच विमला वैष्णव, वार्ड पंच चैन सिंह राठौड, वार्ड पंच कैलाश जाट सहित रामकिशन जाट, रूपचंद जाट, राजेश वैष्णव, मुकेश वैष्णव, जसराज जाट, राधाकिशन जाट, गोपाल जाट , प्रधान जाट सहित ग्रामीणों नें देरांठू ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त किया है।