DESH KI AAWAJ

ग्रामीण पत्रकार समिति द्बारा पत्रकार सदस्यों के पहचान पत्र बनने का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ

ग्रामीण पत्रकार समिति द्बारा पत्रकार सदस्यों के पहचान पत्र बनने का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । ग्रामीण पत्रकार समिति अजमेर द्बारा सभी सदस्यों के पहचान पत्र बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ कर दिया है । वर्तमान मे ग्रामीण पत्रकार समिति के करीबन 103 सदस्य है । उनके पहचान पत्र बनाने के लिए शनिवार को जिला कार्यकारिणी टीम के सचिव राजेश कुमार वर्मा , मंत्री एवं सरवाड़ उपखंड अध्यक्ष विजय पाराशर , नसीराबाद उपखंड संरक्षक पूरणमल उदय, उपाध्यक्ष मुकेश वैष्णव , जगदीश चोधरी ने नसीराबाद बाईपास के कोटा चौराहे पर कैंप लगाकर जिन पत्रकार बंधुओं के डाक्यूमेंट्स में कुछ कमियां थी या फिर डॉक्यूमेंट प्राप्त नहीं हुई उनको संकलन कर कार्ड बनाने की प्रक्रिया को अग्रसर किया । अब शीघ्र ही समिति के सदस्यों का दीपावली मिलन समारोह आयोजित होने जा रहा है । उसमें सभी सदस्यों को पहचान पत्र वितरित कर दिए जाएंगे। जो पहचान पत्र पत्रकार बंधुओं के बनने जा रहे है , वह राजस्थान सरकार के द्वारा रजिस्ट्रेशन युक्त एवं मान्यता प्राप्त होंगे।

admin
Author: admin