DESH KI AAWAJ

Last DATE : 15 अक्टूबर तक दिव्यांग कर सकते हैं आवेदन

दिव्यांगजन दिवस पर राज्य पुरस्कार के लिए मांगे आवेदन

दिव्यांग जनों के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वालों को किया जाएगा सम्मानित

सुखराम मीणा/दिव्यांग जगत

जयपुर- अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर राज्य पुरस्कार – 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति एवं संस्थाएं दो श्रेणियों में 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रविकांत ने बताया कि पुरस्कार के लिए श्रेणी प्रथम में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम में वर्णित 21 प्रकार की दिव्यांगता में आने वाले विशेष योग्यजन आवेदन कर सकते हैं। जोकि उत्कृष्ट कार्य कर अपने उपलब्धियों के लिए अन्य विशेष योग्यजनों के लिए उदाहरण बने इनमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रोल मॉडल एवं अन्य क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेष योग्यजन शामिल है। आवेदन दो प्रतियों में स्पाइरल बैंडिंग करवा कर निर्धारित तिथि तक कार्यालय सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अलवर मिनी सचिवालय में जमा करवाना होगा। एवं श्रेणी संख्या 2 मैं विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति एवं संव्यसेवी संस्था, कार्यालय एजेंसी एवं अन्य श्रेणी में से जो विशेष योग्यजन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य जिनके द्वारा संपादित किए गए हो। वे आवेदन कर सकते हैं साथ में आवेदन पत्र में उपरोक्त वर्णित जानकारी के अलावा आवेदक द्वारा अर्जित की गई विशिष्ट उपलब्धियों का विवरण भी अवश्य अंकित करें। स्वयंसेवी संस्था की स्थिति में नवीनतम 2 वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट में प्रकाशित कराए गए विज्ञापन या लेख सलंग्न कर सकते हैं ।

admin
Author: admin