उनियारा कबड्डी लीग का हुआ समापन, टीम फुले बिग्रेड रही विजेता ।
उनियारा कबड्डी लीग का हुआ समापन, टीम फुले बिग्रेड रही विजेता ।
अशोक सैनी/दिव्यांग जगत।
उनियारा/ टोंक।
उनियारा में सवाई माधोपुर रोड स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में चल रहे कबड्डी लीग प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ विजेता को मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथी नरेश गुर्जर उनियारा नगर पालिका चेयरमैन पति,समाज सेवी ने विजेता टीम फुले ब्रिगेड और उपविजेता टीम गौ सेवा दल को प्रोत्साहित राशि, मैडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
सभी टीम ओवनर्स में हिम्मत सिंह नरूका, मुकेश सैनी, नमोनारायण गौतम, अंकित गुप्ता, हेमू मंगल, आशुतोष वैष्णव, विष्णू खिंची, गणेश गुर्जर तथा उनियारा कबड्डी क्लब कमेटी और समस्त खिलाडियो ने प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले सभी भामाशाह व समाजसेवियों का अभार व्यक्त किया जिनकी वजह से यह प्रतियोगिता सफलता पुर्वक संपन्न हुई, इस तरह के खेल प्रतियोगिता आयोजनों से कई प्रतिभाये निखर कर सामने आती है, सभी खिलाड़ियों ने आभार व्यक्त कर बताया कि भविष्य में नई उम्मीद के साथ आने वाले समय मै उनियारा में प्रतियोगिता आयोजित होती रहेगी तो कई प्रतिभाएं खेल जगत में नाम रोशन करेगी।


