बकाया फसल बीमा क्लेम भुगतान की मांग को लेकर किसानों का धरना 7वें दिन जारी
बकाया फसल बीमा क्लेम भुगतान की मांग को लेकर किसानों का धरना 7वें दिन जारी
2 सितंबर को करेंगे सद्दबुद्धि यज्ञ
-नियामत जमाला-
भादरा, 31 अगस्त: सिद्धमुख में दो मुख्य बैंक , बड़ौदा बैंक एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 2017 से 2021 तक के बकाया फसल बीमा क्लेम का तत्काल खातों में भुगतान करने की मांग को लेकर सिद्धमुख नहर किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में दोनों बैंक के समक्ष 25 अगस्त से चल रहा किसानों का संयुक्त अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को 7 वें दिन भी जारी रहा हैं। किसानों की समस्याओं व मांग पर कोई विचार नहीं किया गया हैं। प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की इस असंवेदनशीलता के चलते सिद्धमुख क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों ने अपनी मांग को लेकर 2 सितंबर को धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ करने का फैसला लिया है। धरना पर बैठे राकेश ज्याणी ने कहा है कि अगर समय रहते किसानों की मांग व समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। किसान अमरसिंह ने कहा कि सद्बुद्धि यज्ञ 2 सितंबर 2021 को किया जायगा। संघर्ष समिति संयोजक अशोक जांगिड़ ने कहा है कि जनप्रतिनिधि क्षेत्र की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा। धरना स्थल पर रामनिवास, राजेन्द्र टांडी, सुभाष महला,अमीलाल जोशी, रामेश्वर रतेवाल, सुभाष नाई , मोहनलाल ढाका , गोवर्धन सोनी आदि मौजूद थे। बकाया फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर किसानों ने धरना स्थल पर नारेबाजी भी की हैं।