राजगढ़ धाम पर हुई घट-स्थापना
राजगढ़ धाम पर हुई घट-स्थापना
शारदीय नवरात्रा मेला महोत्सव हुआ प्रारम्भ
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अजमेर जिले के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल राजगढ़ स्थित श्रीमसाणिया भैरव धाम पर नवरात्र पर्व पर प्रातःकाल मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने माँ काली व बाबा भैरवनाथ की पूजा अर्चना कर सभी देवी-देवताओं की साक्षी में पूरे विधि विधान से अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर घटस्थापना की। यह अखण्ड ज्योति एकम् से प्रारम्भ होकर नवमीं तक चलेगी । जिसका समापन दशमीं को होगा। धाम पर देश-प्रदेश के लाखों श्रद्धालु पूरे नवरात्राओं के दसों दिन राजगढ़ धाम पर आकर बाबा भैरव, माँ काली व अखण्ड ज्योति के विशेष दर्शन करते हैं। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि शनिवार 1 अक्टूबर को बाबा भैरव का विशाल छठ मेला पूरे धूमधाम से भरेगा। मेले को लेकर मन्दिर कमेटी व भैरव भक्त मण्डल की और से तैयारियाँ जोरों पर है। सेन ने बताया कि इस बार धाम पर शारदीय नवरात्रा मेला महोत्सव बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। नवरात्रा छठ के दिन ध्वजारोहण, बाबा की शोभायात्रा और चमत्कारी चिमटी का वितरण आदि कार्यक्रम होंगे। छठ मेले की विशेषता यह है कि इस दिन मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की मात्र एक परिक्रमा लगाने व विशेष चिमटी प्राप्त कर उसके सेवन से श्रद्धालुओं के सारे रोग कष्ट दूर हो जाते हैं। नवरात्रा महोत्सव के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नवरात्रा के 9 दिनों तक आने वाले श्रद्धालुओ की व्यवस्था के लिये चिकित्सा विभाग की और से अस्थाई डिस्पेन्सरी चिकित्सा टीम मय आवश्यक दवाओं व एम्बूलेन्स तैनात की गई है व कानून एवं शान्ति बनाये रखने के लिये पुलिस जाप्ता भी लगाया गया है। महिलाओं व पुरूषों के लिए दर्शन करने की व्यवस्था के लिए अलग-अलग बेरिकीट की व्यवस्था की गई है। मनोकामना पूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा व चमत्कारी चिमटी वितरण करने के लिए विशेष तैयारियाँ की गई है। सुचारू यातायात के लिए पार्किंग की विशेष इंतजाम किए गए हैं। घटस्थापना के साथ ही मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालु धाम पर बाबा भैरवनाथ की प्रसादियाँ कर रहे हैं। धाम पर श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण होने की खुशी में अपने परिवार व रिश्तेदारो के साथ में गाजे-बाजे के साथ बाबा को भोग लगाकर प्रसादी कर रहे हैं।