DESH KI AAWAJ

झड़वासा के किसानों को सार्वजनिक तौर पर पहली बार मिली फसल बीमा पॉलिसी

झड़वासा के किसानों को सार्वजनिक तौर पर पहली बार मिली फसल बीमा पॉलिसी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के झड़वासा कस्बे में शनिवार को किसानों को मिली फसल बीमा पॉलिसी। झड़वासा के किसान सेवा केंद्र पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार और सम्बंधित राज्य सरकारों द्वारा कार्यान्वित में बजाज आलियांज जनरल इंसयोरेन्स कम्पनी लिमिटेड द्वारा खरीब फसल की बीमा पॉलिसी पहली बार सरपंच भँवर सिंह गौड के नेतृत्व में सार्वजनिक तौर पर वितरण की गई । जिससे किसानों को काफी खुशी मिली। जिससे इस योजना के अंतर्गत किसानों की खराबा होने पर आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जा सके । इस अवसर पर कृषि पर्यवेक्षक इंद्रा गुर्जर, कृषक मित्र तेजमल जाट व बीमा प्रतिनिधि चेतन मेघवंशी ने उपस्थित किसानों को फसल बीमा पर और भी खुलकर जानकारी दी।
बताया की फसल खराबे पर किसानों की भरपाई के लिए भारत व राज्य सरकार और बीमा कम्पनी प्रतिबध्द है । इसलिए हर किसान को खरीब और रबी दोनों फसल बुवाई पर अपनी फसल बीमा पॉलिसी जरूर लेनी चाहिए।

admin
Author: admin