लोहरवाड़ा मे स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश जी महाराज के लगाया 121किलो लड्डू का भोग
लोहरवाड़ा मे स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश जी महाराज के लगाया 121किलो लड्डू का भोग
मेले मे उमडा जन सैलाब
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के कोटा रोड स्थित ग्राम लोहरवाडा में गुरुवार को गणेश चतुर्थी पर बड़े ही धूमधाम से श्री सिद्धि विनायक महाराज का मेला धूमधाम से भरा । मेले के अवसर पर श्री सिद्धि विनायक गणेश जी महाराज का विशेष श्रृंगार कर मंदिर की विद्युत सजावट की गई । वही प्रातः ग्रामीणों द्वारा बाबा के झंडारोहण किया गया ।मन्दिर मे अल सुबह से गणेश जी महाराज के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ देखने को मिली जो दिन भर चलती रही । मेले के अवसर पर ग्राम वासियों ने गणेश जी के साथ शिव पार्वती की झांकियां व बिंदोरी निकाली गई । मेले पर आस पास के कई ग्रामीण क्षेत्रों से भी ग्रामीण बिंदोरी लेकर डीजे पर नाचते गाते गणेश जी महाराज के मंदिर पहुंचे । जहां मेला कमेटी द्वारा सभी भक्तों का स्वागत कर प्रसाद वितरण किया गया । इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि समाजसेवी हगामी लाल माली द्वारा 51 किलो की गुलाब के फूलों की माला गणेश जी महाराज को पहनाई गई । मेले मे अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी , क्षेत्रीय विधायक रामस्वरूप लांबा , पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर , पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने भी मेले में शिरकत कर गणेश जी महाराज के दर्शन किऐ । मेले मे आई अलगोजा पार्टी को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े । वही रात्रि मे आयोजित भजन संध्या में भजन गायक सम्राट रामकुमार मालूनी शानदार भजनों की प्रस्तुति देंगे ।