DESH KI AAWAJ

सवा तीन फीट के विकास गुर्जर बने छात्रसंघ के अध्यक्ष

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ संपन्न हो गए. कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखने को मिला. लेकिन सबसे ज्यादा अगर चर्चा किसी छात्रसंघ अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार की हो रही है तो वो हैं विकास गुर्जर. विकास गुर्जर के चर्चा में रहने की वजह हैउनका कद. दरअसल विकास गुर्जर का कद सिर्फ सवा तीन फीट है. विकास गुर्जर राजस्‍थान के झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी स्थित केदारनाथ मोदी राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्‍यक्ष चुने गए हैं.

admin
Author: admin