श्री चन्द्रनाथ विधा मन्दिर मे हुईं खेलकूद प्रतियोगिता
श्री चन्द्रनाथ विधा मन्दिर मे हुईं खेलकूद प्रतियोगिता
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के देरांठू रोड स्थित श्री चंद्रनाथ आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय देराठू नसीराबाद के प्रांगण में विद्या भारती संस्थान द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विकास अशोक सिंघल व नायब तहसीलदार साहब मुकेश कुमार द्वारा ध्वजारोहण कर किया। खेलकूद प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर जेठाना, भगवान गंज अजमेर, केकड़ी, सरवाड़, जेठाना, विजयनगर, मसूदा, मदनगंज किशनगढ़ कुल आठ स्थानों से 142 छात्राओं ने भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता जिला खेल प्रमुख बलवीर सिंह रावत के निर्देशन में संपन्न हुई। खेलकूद प्रतियोगिता में विद्या भारती संस्थान अजमेर के जिला सचिव संजय शर्मा, गोविंद नारायण जिंदल,जिला प्रतिनिधि अर्चना दीदी, व पांच निर्णायक तथा विद्यालय के अध्यक्ष दीपक ख्यानि, विद्यालय के सचिव अंकित अग्रवाल, विद्यालय के उपाध्यक्ष घीसा लाल गुर्जर, विद्यालय कोषाध्यक्ष अक्षत , गोविंद वैष्णव तथा टीमों के दल प्रभारी उपस्थित थे। खेलकूद प्रतियोगिता में खो खो व कबड्डी की टीमों ने भाग लिया। खेलकूद में छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। समापन समारोह पर प्रथम व द्वितीय आने वाले दिनों को पारितोषिक व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समापन समारोह में विद्यालय के अध्यापक गण मुकेश कुमार हिंडोनिया, द्वारका प्रसाद आर्य, संजू सैनी, ज्योति पथरिया, दर्शनों सैनी, दीपिका मेहरा, संतोष सैनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र बेरवा ने सभी का आभार व्यक्त किया।