DESH KI AAWAJ

बिजयनगर निवासी एक वृद्ध विधवा महिला ने सगी बेटी , दामाद व दोहिती के खिलाफ परेशान का मामला कराया दर्ज

बिजयनगर निवासी एक वृद्ध विधवा महिला ने सगी बेटी , दामाद व दोहिती के खिलाफ परेशान का मामला कराया दर्ज

पीडित वृद्ध विधवा महिला की फरियाद पर बिजयनगर थानाधिकारी दिनेश कुमार ने किया मुकदमा दर्ज

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
—————————– अजमेर । बिजयनगर निवासी एक वृद्ध विधवा महिला श्रीमती मनसा देवी पत्नि स्व० ओम प्रकाश शर्मा, जाति ब्राह्मण, निवासी प्लाट संख्या 84, 85 प्राज्ञ नगर, बरल रोड, बिजयनगर जिला अजमेर को उसकी सगी बेटी श्रीमती नीलम शर्मा पत्नि अजय शर्मा व दामाद अजय शर्मा पुत्र भंवर लाल शर्मा व दोहिती दीपांशी निवासी बिजयनगर द्वारा आपराधिक षडयन्त्र कर झूठे मुकदमेबाजी में उलझाने, उसकी जायदाद पर स्वयं का झूठा कब्जा जताने व बुढापे में जीवन भर कोर्ट कचहरी के चक्कर कटवाने, जान से मारने की धमकी देने, धोखाधडी करने के मामले में पुलिस थाना बिजयनगर मे तीनो मुल्जिमान श्रीमती नीलम शर्मा, अजय शर्मा, दीपाशी के खिलाफ धारा 420, 418, 385, 506, 120बी ‘भा0द0स0 मे मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है ।

admin
Author: admin