जिला कांग्रेस कमेटी अलवर ने शहीद स्मारक पर शहीदों को माला एवं पुष्प श्रद्धासुमन किया अर्पित डॉ जी एस नरुका
जिला कांग्रेस कमेटी अलवर ने शहीद स्मारक पर शहीदों को माला एवं पुष्प श्रद्धासुमन किया अर्पित डॉ जी एस नरुका
(पंडित पवन भारद्वाज अलवर)
अलवर आज दिनांक 9 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी अलवर द्वारा अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर प्रात ..10:00 बजे शहीद स्मारक कंपनी बाग अलवर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी अलवर की ओर से भारत छोड़ो आंदोलन में मां भारती की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले समस्त स्वतंत्रता सेनानी को शहीद स्मारक कंपनी बाग पर शहीदों को माला एवं पुष्प से श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस कार्यक्रम में टीकाराम जूली कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार सफिया जुबेर खाँन विधायक रामगढ़ डॉक्टर जी एस नरूका पार्षद नगर पालिका गोविंदगढ़ जिला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी अलवर प्रभारी दल जगत राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष शहर जोगेंद्र सिंह कोचर रिपुदमन गुप्ता महासचिव डीसीसी प्रेम सिंह मीणा गडूडा सचिव प्रदेश राहुल प्रियंक गांधी सेना बिना नरूका पार्षद नगर परिषद अलवर पूर्व प्रधान शिव लाल गुर्जर सत्य प्रकाश मीणा जिला अध्यक्ष करौली राहुल प्रियंका गांधी सेना सुदर्शन अरोड़ा ब्लॉक उपाध्यक्ष कांग्रेस शहर अलवर राजेश विरमानी महासचिव शादी खान पूर्व प्रधान शीला मीणा गुरदयाल सैनी रामसनेही शर्मा नितिन धाकड़ जितेंद्र सिंह नरूका विजेंद्र सिंह नरूका पंकज शर्मा अनीता ऊपरवाल इंजीनियर इम्तिहान हुसैन हिमांशु शर्मा महासचिव DCC अलवर आदि कांग्रेस नेता मौजूद थे