DESH KI AAWAJ

लंपि से निपटने को आगे आये गांव के युवा हर संभव मदद करेंगे- गौ रक्षा टीम ओगाला

लंपि से निपटने को आगे आये गांव के युवा हर संभव मदद करेंगे- गौ रक्षा टीम ओगाला

दिव्यांग जगत / ओगाला / रघुवीर शर्मा

फागलिया . पंचायत समिती ओगाला में आवारा पशुओं मे लगातार फैल रही लंपी बीमारी को देखते हुये ग्रामिणो के आर्थिक सहयोग से शुरू किया अभियान जिसमे स्प्रे लापसी ओर दवाई हर रोज करने का बीड़ा उठाया भामाशाह के अलावा युवा , अध्यापक वीरदान चारण, पत्रकार रघुवीर शर्मा, सावल दान चारण, उपसरपंच प्रकाश सेन, ओम गोस्वामी, डॉक्टर सुनील परिहार, हिगलाज दान चारण, वीरदान चारण, कानाराम चौधरी, बिजनेसमैन सुरताराम पुनिया, गेनाराम सोनी, पुखराज बिश्नोई, श्रवण शर्मा, चेतन गोस्वामी, रूखमण लोहार, श्रवण गोस्वामी, हरीश शर्मा, केवालराम देवासी, बाबू श्रवण बिश्नोई, हिरारलाल परिहार, ओर अन्य युवा मौजूद रहे

admin
Author: admin