DESH KI AAWAJ

बान्दरवाडा के निकट हाइवे पर धधका चलता ट्रेलर

बान्दरवाडा के निकट हाइवे पर धधका चलता ट्रेलर

ट्रेलर से बाहर नहीं निकल पाया चालक जिंदा जला, शिनाख्त नहीं हुई, जांच में जुटी पुलिस

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर जिले के नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात बांदनवाड़ा के निकट चलते ट्रेलर में आग लग गई। जिससे ड्राइवर जिंदा जल गया। भिनाय थाना पुलिस ने ड्राइवर की बॉडी को हॉस्पिटल में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा की तरफ से आ रहे ट्रेलर में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई। ट्रेलर में मौजूद ड्राइवर जब तक वाहन को साइड में लगाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वह गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाया। जहां उसके अत्यधिक झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेलर में आग लगने से हाईवे पर भी जाम लग गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और फिर घटनास्थल पर पहुंची भिनाय पुलिस ने ट्रेलर में फंसे चालक की बॉडी को बमुश्किल बाहर निकाला। चालक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। भिनाय थाना पुलिस आग लगने के कारणों को लेकर जांच में जुटी है ।

admin
Author: admin