नसीराबाद मे रविवार को भारत विकास परिषद , सामान्य रा. चिकित्सालय एवं कृष्णा हास्पिटल भीलवाड़ा के सयुक्त तत्वावधान मे लगेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर
नसीराबाद मे रविवार को भारत विकास परिषद , सामान्य रा. चिकित्सालय एवं कृष्णा हास्पिटल भीलवाड़ा के सयुक्त तत्वावधान मे लगेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । भारत विकास परिषद शाखा नसीराबाद , राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद एवं कृष्णा हास्पिटल भीलवाड़ा के सयुक्त तत्वावधान मे 17 जुलाई , रविवार को रामचन्द्र जी की धर्मशाला , गांधी चोक मे एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है । शिविर मे एनिमिया मुक्त भारत प्रकल्प के तहत हीमोग्लोबिन की भी निशुल्क जांच की जायेगी। शिविर मे डा. श्रवण कुमार बागडा ( नेत्ररोग विशेषज्ञ ) , डा. सरिता ( स्त्री रोग विशेषज्ञ ) , डा. कैलाश ( फिजिशियन ) , डा. प्रेम प्रकाश बालोदिया ( शिशु रोग विशेषज्ञ ) वही कृष्णा हास्पिटल भीलवाड़ा के डा. कैलाश काबरा ( यूरोलॉजी व लेप्रोस्कोपी विशेषज्ञ ) , डा. श्री कृष्ण सोनी ( हडडी एवं जोड विशेषज्ञ ) व डा. संगीता काबरा/ डा. स्वाती ( स्त्री रोग विशेषज्ञ ) सेवाएं देगे । शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा ।