DESH KI AAWAJ

नई दिल्ली से आई समीक्षा निरीक्षण टीम ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवो का निरीक्षण

नई दिल्ली से आई समीक्षा निरीक्षण टीम ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवो का निरीक्षण

टीम ने लवेरा , सनोद , राताखेडा , भवानीखेडा व आशापुरा का किया निरीक्षण

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन,आरआरसी, सोख्ता गड्ढा, नई नाली निर्माण,गांव के मुख्य मार्गो, चौराहों, धार्मिक स्थल, प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, उक्त सभी स्थानों पर साफ सफाई का निरीक्षण करने हेतू गुरुवार को समीक्षा निरीक्षण दल दिल्ली से आया | दल के साथ जोईन्ट डायरेक्टर , प्रदेश स्तर से अमित शर्मा , श्री नगर पंचायत से एईएन रामदीन सहित कई प्रशासनिक अधिकारी साथ थे । दिल्ली से आई टीम ने पंचायत लवेरा , सनोद , भवानीखेडा , आशापुरा के साथ देरांठू पंचायत के राताखेडा ग्राम का निरीक्षण कर व्यवस्थाऐ देखी । निरीक्षण के समय सनोद मे सरपंच प्रतिनिधि श्योकरण चोधरी ने वही देरांठू मे ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार शर्मा , सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ , नरेगा सचिव पवन छीपा , वार्ड मेम्बर प्रधान गुर्जर , रमेश माली आदि निरीक्षण करवाया ।

admin
Author: admin