झडवासा मे मनरेगा श्रमिकों ने किया जनप्रतिनिधियों का सम्मान
झडवासा मे मनरेगा श्रमिकों ने किया जनप्रतिनिधियों का सम्मान
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के झड़वासा पंचायत के मनरेगा श्रमिकों ने बुधवार को सरपंचों व जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया ।
ग्राम पंचायत झड़वासा में अब बारिश का मौसम होने व फसल बुवाई के कारण बुधवार को मनरेगा श्रमिकों का अंतिम दिन कार्य दिवस होने के कारण मनरेगा श्रमिकों ने सरपंच भँवर सिह गौड, पूर्व सरपंच देवकरण गुर्जर, वार्डपंच शिवराज जाट और सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश पारीक का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया।
मेंट सांवर लाल खारोल ने बताया की बारिस के मौसम के साथ ही अब सभी श्रमिक खेतो मे फसल बुआई , निनाण कार्य मे लग जायेंगे । जैसे ही बारिश का मौसम खत्म होगा और फसल बुवाई व निनाण आदि कार्य समाप्त होने पर फिर मनरेगा कार्य शुरू हो जाएगा।
इस मौके पर कई महिला व पुरुष मनरेगा मजदूर उपस्थित थे।