DESH KI AAWAJ

रामकथा से मन तो योग से तन की शुद्धि,वेदप्रकाश

रामकथा से मन तो योग से तन की शुद्धि,,,, वेदप्रकाश

  दिव्यांग जगत पंडित पवन भारद्वाज

 सोडावास समीपवर्ती तेजपुरा सीता राम मंदिर परिसर में गणेश दास महाराज के तत्वाधान में चल रही राम कथा के व्यास वेद प्रकाश महाराज ने कहा कि राम कथा का श्रवण मन को शुद्ध करता है । मानव का मन शुद्ध है तो उसे किसी प्रकार का कष्ट नहीं आता ।  वही योग मानव के तन को शुद्ध करता है । उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए स्वास्थ्य शरीर व स्वास्थ्य मन का होना जरूरी है । कथा में भगवान कपिल व माता देव हुति, गोवर्धन का  प्रसंग सुनाया गया । कथावाचक वेद प्रकाश ने कहा कि हमने पारिवारिक जीवन में प्रेम,  संयम,  समर्पण व विश्वास होना चाहिए।  इस अवसर पर कथा का पूजन गणेश दास महाराज ने किया ।  आरती कुंदनसिह चौहान, कृष्ण प्रजापत, बनवारी दायमा ने की ।  कथा में महिलाओं व  पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

admin
Author: admin