DESH KI AAWAJ

टांके पर पशुओं को पानी पिलाते वक्त पैर फिसलने से युवक गिरा टाके में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

टाके पर पशुओं को पानी पिलाते वक्त पैर फिसलने से युवक गिरा टाके में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

दिव्यांग जगत / सेड़वा / रघुवीर शर्मा

गुरुवार सुबह करीबन 7:30 बजे पूनमाराम पुत्र सुरताराम उम्र 30 वर्ष जाति दर्जी निवासी वनाणियों की ढाणी , बामरला वाला घर के आगे बने पानी के टांके से पशुओं को पानी पिला रहा था तभी अचानक पैर फिसलने से पूनमाराम टांके में गिर गया थोड़ी देर बाद पता चलने पर परिवार वालो ने पूनमाराम को टांके से निकालकर धोरीमन्ना अस्पताल लेकर गए जांच के बाद डॉक्टर ने किया मृत घोषित

admin
Author: admin

07:16